अरविंद केजरीवाल के साथ पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान । X/@AnmolGaganMann
चंडीगढ़ः पंजाब की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने न सिर्फ खरड़ से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि राजनीति से पूरी तरह संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी।
एक वक्त पंजाब की सियासत में युवा चेहरे और सशक्त महिला नेतृत्व का प्रतीक मानी जाने वाली अनमोल ने एक्स पर लिखा, “दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएँ पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।"
अनमोल गगन मान ने 2022 के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के रंजीत सिंह गिल को 37,000 से ज्यादा मतों से हराकर जीत दर्ज की थी और आम आदमी पार्टी की सरकार में पर्यटन, संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, पिछली कैबिनेट फेरबदल में उन्हें बाहर कर दिया गया। इस्तीफे के बाद उन्होंने पार्टी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि “पंजाब सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।”
1990 में मानसा में जन्मीं अनमोल गगन मान पहले मॉडलिंग और फिर गायकी की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी थीं। ‘सूट’, ‘शेरनी’, ‘घैंट परपज’ जैसे पंजाबी गानों से फेमस हुईं अनमोल ने 2020 में आप पार्टी जॉइन की थी और पार्टी के लिए प्रचार गीत भी तैयार किया था। जून 2023 में उन्होंने एडवोकेट शाहबाज सोही से शादी की थी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शिअद नेता और रियल एस्टेट कारोबारी रंजीत सिंह गिल ने अकाली दल से इस्तीफा दिया था। अब चर्चाएं हैं कि वह जल्द ही आप में शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने अनमोल के इस्तीफे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व पर विश्वासघात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “अनमोल गगन मान आप की ‘यूज़ एंड थ्रो’ राजनीति की पहली शिकार नहीं हैं। यह सिलसिला प्रशांत भूषण से लेकर गुरप्रीत घुग्गी तक चलता रहा है।” खैरा ने भविष्यवाणी की कि “भगवंत मान सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं।”