पुनीत सुपरस्टार की बढ़ी मुश्किलें, बसपा सुप्रीमो पर विवादित टिप्पणी मामले में एफआईआर दर्ज

बसपा प्रमुख मायावती के ऊपर विवादित टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

PUNEET SUPERSTAR BOOKED AFTER MAKING CONTROVERSIAL COMMENT ON BSP CHIEF MAYAWATI

पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला Photograph: (आईएएनएस)

दिल्ली-एनसीआरः यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार को बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। गाजियाबाद पुलिस ने पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यूट्यूबर पर यह कार्रवाई उनके एक वीडियो में बसपा सुप्रीमो को 'मम्मी' कहने पर हुई है। 

बसपा नेताओं ने इसको लेकर विरोध दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। हाल ही में एक अन्य वीडियो में पुनीत ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को 'पापा' भी कहा था।

बसपा प्रमुख मायावती को क्या कहा था?

पुनीत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को 'मम्मी' कहा था। इस पोस्ट में पुनीत ने मायावती का फोटो भी लगाया था। इंस्टाग्राम पर पुनीत के एक करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं। वह विचित्र तरीके के कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते हैं। 

जिस वीडियो में पुनीत ने मायावती को लेकर टिप्पणी की थी। वह वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और इसे बेहद अपमानजनक बताया। 

इसके बाद बसपा के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने मंडल प्रभारी दयाराम सेन, महानगर उपाध्यक्ष पंकज शर्मा और जिला महासचिव लेखराज बौद्ध के साथ शालीमार पुलिस स्टेशन में 20 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुनीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

मायावती को बहनजी के नाम से करते हैं संबोधित

मायावती को राजनीतिक गलियारे में 'बहनजी' के नाम से संबोधित किया जाता है। पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें बहनजी कहकर संबोधित करते हैं। 

शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसे कृत्य सामाजिक समरसता को दूषित करते हैं और नेता के खिलाफ अनादर फैलाने का इरादा रखते हैं जिन्हें पूरे देश से सम्मान मिलता है।

नरेंद्र मोहित पेशे से एक वकील हैं, उन्होंने पुलिस से कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि भविष्य में ऐसे कृत्य न हों। 

गाजियाबाद के डीसीपी निमिष पाटिल ने पुष्टि की है कि उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत पुनीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

मामला बढ़ने के बाद पुनीत ने इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो पोस्ट किया था जिसमें माफी मांगी थी। इस वीडियो में पुनीत ने हाथ जोड़े हुए थे और कहा कि बीती रात को मैंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के ऊपर एक वीडियो बनाया था। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। यदि इससे किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं करूंगा। जय श्री राम। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article