पुणे: महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने मंगलवार तड़के 27 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोपी व्यक्ति दत्तात्रेय रामदास गाडे के बारे में सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। महिला के साथ बलात्कार पुणे के व्यस्त माने जाने वाले स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में हुआ था। यह जगह पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की तस्वीर भी जारी की गई है। आरोपी 36 वर्षीय गाडे का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर पुणे और  अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग के कम से कम छह मामले दर्ज हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वह 2019 से जमानत पर बाहर हैं। बहरहाल, रेप की घटना के करीब 48 घंटे से अधिक समय निकल जाने के बावजूद गाडे पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। आरोपी गाडे के बारे में आम लोग जानकारी फोन नंबर 020-24442769 या 9881670659 पर दे सकते हैं। पुलिस ने बताया है कि जानकारी देने वाले की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी। 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई 13 टीमे

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपराध शाखा की आठ टीमों समेत 13 विशेष टीमें गठित की हैं। पुलिस ने उसकी तलाशी के तहत उसके भाई समेत परिवार के सदस्यों और सभी ज्ञात सहयोगियों से बात की है।

पुणे के डीसीपी (जोन II) स्मार्ताना पाटिल ने कहा, 'गाडे को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर टीमें भेजी गई हैं।' उन्होंने कहा कि पहचान में देरी हुई क्योंकि आरोपी ने फेस मास्क पहन रखा था।

पुणे में बस में महिला से रेप, क्या है पूरी घटना?

बलात्कार की घटना मंगलवार सुबह 5.45 से 6 बजे के बीच हुई थी। युवती, सतारा जिले में अपने गृहनगर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान गाडे ने उसे अपने झांसे में फंसाया। युवती ने पुलिस को बताया था कि उसने उसे पहले 'दीदी' या 'बहन' कहकर संबोधित किया था।

युवती के अनुसार गाडे ने उसके गंतव्य के बारे में पूछा और उसे बताया कि डिपो में कोने में खड़ी बस उसे वहां ले जाएगी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों को उस बस की ओर जाते हुए देखा जा सकता है।

बस में लाइट बुझी हुई थी। इस पर महिला अंदर जाने में झिझक रही थी। हालांकि, गाडे ने उसे बताया बस में अन्य यात्री सो रहे हैं इसलिए लाइट बंद है। 

इसके बाद महिला जैसे ही अंदर गई, आरोपी ने पीछे से दरवाज़ा बंद कर दिया और उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह वहां से भाग गया। घटना के बाद महिला ने अपने एक दोस्त को इस बारे में बताया जिसने उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस बीच खराब सुरक्षा व्यवस्था के लिए निशाने पर आए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने डिपो में गार्डों को बदल दिया है और जांच की घोषणा की है। उसने कहा है कि रिपोर्ट एक सप्ताह में दी जाएगी।

एमएसआरटीसी 14,000 से अधिक बसों के बेड़े के साथ देश के तीन सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन निकायों में से एक है। इसकी बसों में हर दिन 55 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।

महाराष्ट्र की सरकार पर विपक्ष हमलावर

इस बीच बलात्कार की घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर निशाना साधा है।

दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने पीड़ित महिला के लिए न्याय सुनिश्चित करने की बात कही है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस घटना को "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, परेशान करने वाला" बताया है।

एनसीपी नेता ने कहा, 'आरोपी द्वारा किया गया अपराध क्षमा लायक नहीं है और फांसी के अलावा कोई सजा नहीं हो सकती। मैंने व्यक्तिगत रूप से पुणे पुलिस आयुक्त को इस मामले की जांच में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया है।'

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी इस अपराध को गंभीरता से लिया है और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं। आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उसे कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले।'