नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “चुनावी हिंदू” करार दिया है। यह बयान केजरीवाल के उस वादे के बाद आया जिसमें उन्होंने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 देने की घोषणा की है।
भाजपा का व्यंग्यात्मक पोस्टर
भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक्स पर एक पोस्टर साझा किया जिसमें उन्हें एक नाटकीय पुजारी के रूप में दिखाया गया। पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को भूल भुलैया फिल्म में राजपाल यादव के किरदार छोटा पंडित के रूप में पोट्रे किया गया है। जिसमें उनको रुद्राक्ष की माला, फूलों की मालाएं और तिलक लगाए दिखाया गया है।
भाजपा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?
पोस्टर पर एक व्यंग्यात्मक कविता भी लिखी है: “मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा, पुजारियों का सम्मान बस मेरा चुनावी दिखावा, सनातन धर्म का मैंने हमेशा मजाक उड़ाया।”
चुनावी हिंदू केजरीवाल
🔳जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
🔳जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
🔳जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
🔳जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रहीउसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? pic.twitter.com/KMKntiOlXW
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 31, 2024
भाजपा के पोस्टर पर आप का पलटवार
भाजपा के इस पोस्टर पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने चुनौती दी कि भाजपा उन 20 राज्यों में इसी तरह की योजना लागू करे, जहां उसकी सरकार है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “क्या गाली देने से देश का भला होगा? आप 20 राज्यों में सरकार चला रहे हैं, गुजरात में 30 वर्षों से सत्ता में हैं। आपने अब तक पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यों नहीं किया? चलिए, अब इसे लागू कीजिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने सबको रास्ता दिखाया है। गाली देने के बजाय अपनी सरकारों में इस योजना को लागू कीजिए ताकि सभी को फायदा हो।”
बीजेपी में हिम्मत है तो केजरीवाल जी की खुली चुनौती को स्वीकार करे🔥 pic.twitter.com/zTH98ZDRVI
— AAP (@AamAadmiParty) December 31, 2024
केजरीवाल की ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान राशि योजना’
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान राशि योजना’ की घोषणा की। उन्होंने इसे देश की पहली ऐसी योजना बताया, जो मंदिर और गुरुद्वारे के कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए लाई गई है। केजरीवाल ने कहा, “पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं, लेकिन वे अक्सर उपेक्षित रहते हैं। इस योजना के तहत उन्हें हर महीने ₹18,000 दिए जाएंगे। योजना के लिए पंजीकरण आज से शुरू होगा।”
चुनावी वादों पर विपक्ष का प्रहार
यह आप का पांचवां बड़ा चुनावी वादा है, जिसमें महिलाओं, दलितों, वरिष्ठ नागरिकों और 24×7 पानी की आपूर्ति के लिए योजनाएं शामिल हैं। हालांकि, इस घोषणा पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे “राजनीतिक स्टंट” बताते हुए कहा कि केजरीवाल हार के डर से हर दिन लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं।
पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, “पिछले 10 सालों से उन्होंने इमामों और उनके सहायकों को वेतन देने में ₹100 करोड़ खर्च किए हैं। अब चुनाव नजदीक आते ही उन्हें मंदिरों के पुजारी और ग्रंथी याद आ गए।” दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी इस घोषणा को “वोटरों को लुभाने के लिए एक चाल” करार दिया। उन्होंने कहा, “ये घोषणाएं सिर्फ उनकी धूमिल छवि चमकाने की कोशिश हैं।”
केजरीवाल 5 बड़ी योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं
30 दिसंबर: पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना
पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 सैलरी देने का वादा। रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर से शुरू।
18 दिसंबर: बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना
60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का मुफ्त इलाज।
12 दिसंबर: महिला सम्मान योजना
18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने ₹1,000 देने का ऐलान। चुनाव के बाद राशि ₹2,100 की जाएगी।
10 दिसंबर: ऑटो चालकों के लिए राहत
बेटी की शादी के लिए ₹1 लाख, वर्दी के लिए ₹2,500, ₹10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस, ₹5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और बच्चों की कोचिंग का खर्च।
21 नवंबर: बुजुर्गों की पेंशन योजना
5 लाख से ज्यादा लोगों को हर महीने ₹2,500 पेंशन। 80,000 नए लाभार्थी शामिल।