पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों और युवाओं का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया था, जिसके बाद छात्र युवा शक्ति के बैनर तले बड़ी संख्या में युवा और छात्र सड़कों पर उतर आए। पटना के अशोक राजपथ पर छात्रों ने टायर जलाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया और अपनी आवाज़ बुलंद की।
13 दिसंबर को बीपीएससी द्वारा आयोजित सीसीई प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के कारण विवाद का केंद्र बन गया है। सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया है, लेकिन पटना के एक केंद्र पर परीक्षा में शामिल हुए 12,000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से परीक्षा का आदेश दिया गया है, लेकिन विरोध अभी भी जारी है। छात्र सभी केंद्रों पर दुबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हैं।
कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं
सांसद पप्पू यादव ने एकदिवसीय बिहार बंद का आह्वान किया था, जिसके समर्थन में पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित कई अन्य जगहों पर लोग सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारी बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने और पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान सड़क पर आगजनी और टायर जलाने के दृश्य देखने को मिले। कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं और सड़क पर आवागमन भी काफी कम रहा।
Patna: The impact of the Bihar Bandh was seen this morning as students protested and blocked roads in the Patna University area
A protester says, “The government running under Nitish Kumar is a government of education mafias. All examinations in Bihar are rigged, and settings… pic.twitter.com/drVavRs8uQ
— IANS (@ians_india) January 12, 2025
प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता मनीष यादव ने कहा, “हम लगातार बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार हमारी आवाज़ पर ध्यान नहीं दे रही। ठंड में लाठियां बरसाई जा रही हैं, पानी की बौछार की जा रही है और हमें जेल भेजा जा रहा है। ऐसे में हमारे पास सड़क पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।” उन्होंने यह भी कहा, “अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम आत्मदाह कर लेंगे, लेकिन छात्रों के सवालों पर पीछे नहीं हटेंगे। यह सिर्फ बिहार के चार लाख छात्रों का मुद्दा नहीं, बल्कि 13 करोड़ लोगों का सवाल है।”
पप्पू यादव की चेतावनी- मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन और बंद जारी रखेंगे
सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति ने अपनी ताकत दिखाई और चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी आवाज नहीं सुनती तो यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “हमारे आंदोलन की आवाज सरकार तक पहुंचनी चाहिए, नहीं तो हम ऐसे ही धरना, प्रदर्शन और बंद जारी रखेंगे।”
प्रदर्शन के दौरान अन्य शहरों में भी विरोध
पटना जिले के बाढ़ में में पप्पू यादव के समर्थकों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया, जबकि गया में भी टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गया के सिकरिया मोड़ पर सड़क जाम की गई और प्रदर्शनकारियों ने मुख्य मार्गों पर मार्च निकाला। इस बंद को कई छोटी पार्टियों का भी समर्थन मिला है, जो बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ