'भूखे भेड़िए बन रहे प्राइवेट स्कूल', फीस को लेकर अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर इस देश को साजिशन अनपढ़ और अशिक्षित रखा है। ये लोग बाबा साहब का सम्मान केवल दिखावा करने के लिए मजबूरी में करते हैं।

Arvind Kejriwal

Photograph: (IANS)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। उन्हेंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार आते ही कुछ प्राइवेट स्कूल भूखे भेड़िए बन गए हैं और माता-पिताओं का शोषण करवाने में भाजपा का हाथ है। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को  डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली में आप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहब और शहीद भगत सिंह जी को अपना आदर्श मानती है और उनके दिखाए कदमों पर आगे चलती है। 

उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज देश की कई राजनैतिक पार्टियां और नेता बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने का झूठा दिखावा कर रहे हैं। ये लोग बाबा साहब के विचारों को नहीं मानते हैं लेकिन उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिखावा करते हैं।'

बीजेपी पर साधा निशाना 

केजरीवाल ने कहा, 'बाबा साहब ने शिक्षा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी थी लेकिन आज जो दिल्ली में हो रहा है, वह बेहद ही दुखद है। जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी तब हमने प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ानी दी लेकिन BJP सरकार के आते ही निजी स्कूल भेड़ियों की तरह झपट पड़े। प्राइवेट स्कूल बच्चों का शोषण कर रहे हैं और सरकार इस शोषण में स्कूलों का साथ दे रही है। बीजेपी ने गुजरात में शिक्षा व्यवस्था बर्बाद कर दी और अब यह दिल्ली में भी कबाड़ा कर देंगे।'

दिल्ली की शिक्षा को बर्बाद करने में लगे हैं: केजरीवाल

उन्होंने कहा, 'मैं सोचता था कि 75 साल आजादी को हो गए, मैं सोचता था कि शिक्षा ठीक क्यों नहीं हो रही है। अगर शिक्षा ठीक कर दी तो, एक पीढ़ी में गरीबी खत्म हो जाएगी। मुझे लगता था कि इनको करना नहीं आता है, इनसे हो नहीं रहा है। जिस तरीके से दिल्ली की शिक्षा को बर्बाद करने में लगे हैं, मैं पूरी तरह से कन्विंस हूं कि ये लोग जानबूझकर कर लोगों को अनपढ़ रखना चाहते हैं।'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर इस देश को साजिशन अनपढ़ और अशिक्षित रखा है। ये लोग बाबा साहब का सम्मान केवल दिखावा करने के लिए मजबूरी में करते हैं। ये लोग दलितों, पिछड़ों और गरीबों को जीने तक नहीं देते।' 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article