ब्रेनवॉश कर प्रयागराज से नाबालिग को आरोपी ले गई केरल, धर्मांतरण कर आंतकी बनाने की रची साजिश

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि केरल पुलिस की मदद से नाबालिग को केरल से प्रयागराज वापस लाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवती दरकशा व उसके साथी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

up police, up Police Recruitment, watch ban,

फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकवादी बनाने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि नाबालिग को जबरन बहला-फुसलाकर प्रयागराज से केरल ले जाया गया, जहां उसका धर्म परिवर्तन कर उसे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की तैयारी की जा रही थी। 

पुलिस के अनुसार, 28 जून को गुड्डी देवी ने थाना फूलपुर को एक शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को पड़ोस की लड़की दरकशा बानो बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से अपने साथ केरल लेकर चली गई। जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

केरल में जिहाद की ट्रेनिंग लेने का बनाया गया दबाव

डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आरोपी दरकशा बानो नाबालिग को प्रयागराज से पहले दिल्ली लेकर गई और उसके बाद वे केरल गए, जहां नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराया गया। नाबालिग का आरोप है कि वहां कुछ संदिग्ध लोगों से भी उसकी मुलाकात कराई गई, जिन्होंने पैसों का लालच दिया। इतना ही नहीं, उस पर जिहाद की ट्रेनिंग लेने का दबाव बनाया गया। हालांकि, वह किसी तरह वहां से भाग निकली और स्थानीय थाने पहुंची, और इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि केरल पुलिस की मदद से नाबालिग को केरल से प्रयागराज वापस लाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवती दरकशा और उसके साथी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच के मुताबिक, आरोपी युवती किसी गिरोह से जुड़ी हुई है, जो गरीब और दलित लड़कियों को ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराता है। साथ ही यह गिरोह लड़कियों को आतंकी गतिविधियों में शामिल कराता था। इस मामले में गहनता से जांच कराई जा रही है।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें केरल जाकर इस मामले की जांच करेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article