महाकुंभ के दौरान भ्रामक खबरें फैलाने वाले 140 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। अंतिम प्रमुख स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि यह आयोजन सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

maha kumbh, dig vaibhav krishna, fir on 140 social media handls, महाकुंभ पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले 140 सोशल मीडिया के खिलाफ एफआईआर,

डीआईज महाकुंभ, वैभव कृष्णा। Photograph: (IANS)

प्रयागराजः महाकुम्भ से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने, अफवाह फैलाने वालों एवं साइबर अपराध के प्रति निरन्तर साइबर पेट्रोलिंग की जा रही है। इस बीच, महाकुंभ के दौरान भ्रामक जानकारी फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। महाकुंभ के उपमहानिरीक्षक (DIG) वैभव कृष्ण ने बताया कि 140 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज की गई है।   

वैभव कृष्णा ने रविवार कहा कि "अब तक 140 सोशल मीडिया हैंडल पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने के आरोप में 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं जो महाकुंभ को लेकर गलत जानकारी फैला रहे थे। आज एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है।"

महाशिवरात्रि के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम

महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। डीआईजी ने कहा, "महाशिवरात्रि के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि महाकुंभ क्षेत्र में कहीं भी जाम न लगे और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें। भीड़ कितनी भी अधिक हो, हम पूरी तरह तैयार हैं।"

रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मेला समापन की ओर बढ़ रहा है। रविवार को 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां पर पवित्र स्नान किया। वहीं, शनिवार को 1.15 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई थी।

महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ मेले में शामिल हो चुके हैं। भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के लिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

महाशिवरात्रि के दिन भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। डीएसपी यशवंत सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर 350 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा, "महाशिवरात्रि स्नान को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पूरे परिसर में बैरिकेडिंग की गई है और यात्रियों के लिए एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है। केवल उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश दिया जा रहा है, जिनकी ट्रेन पहुंच चुकी है।"

26 फरवरी को अंतिम प्रमुख स्नान

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। अंतिम प्रमुख स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि यह आयोजन सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

डीआईजी ने ट्रैफिक को लेकर की गई तैयारियों पर कहा, "महाशिवरात्रि के मद्देनजर महाकुंभ मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हमारी कोशिश होगी कि संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाए। पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों की पार्किंग के इंतजाम किए हैं, जो भी गाड़ी जिस रास्ते से आएगी, उसे नजदीकी पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में किसी भी गाड़ी को लाने की इजाजत नहीं है। उन्हें सिर्फ पार्किंग में ही खड़ा किया जाएगा।"

बता दें महाकुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज के सभी 7 प्रवेश बिंदुओं (एंट्री पॉइंट्स) पर बाहरी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां शहर के बाहरी हिस्से में बनी पार्किंग में खड़ी करनी पड़ रही हैं, जहां से संगम तक पहुंचने के लिए 10 से 12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

हालांकि, प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसें, ई-रिक्शा, ऑटो और ठेले चलने की अनुमति दी है। इसके अलावा, हजारों बाइक सवार भी सवारियां ढो रहे हैं। लेकिन ऐसी भी खबरें हैं कि ये सभी मनमाना किराया वसूल रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article