Table of Contents
पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। 4 जून को आए नतीजों में पीएम मोदी को 6,12,970 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के अजय राय को 4,60,457 और बसपा के अतहर जमाल लारी को 33,766 प्राप्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से लेकर अबतक तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ा और तीनों में 3 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार जीत का अंतर काफी घट गया। 2019 के चुनाव में पीएम मोदी ने 4.79 लाख के मार्जिन से जीत दर्ज की थी। इसी तरह 2014 के चुनाव में वे 3.72 लाख वोटों के अंतर से विजयी हुए थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
एनडीए की तीसरी बार जीत के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- "देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है।
भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।
पीएम नरेंद्र मोदी की जीत पर अजय राय ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "...3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी पीछे चल रहे थे। 1.5 लाख वोटों से जीतने में पसीने छूट गए। रायबरेली से राहुल गांधी 4 लाख वोटों से जीत रहे हैं। ये साबित करता है कि राहुल गांधी की हिन्दुस्तान में लोकप्रियता मोदी से बहुत ज्यादा है।"
वाराणसी सीट पर आखिरी चरण में मतदान हुआ था
पीएम मोदी के तीसरी बार काशी से विजयी होने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओ ने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर जश्न मनाया। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में एक जून को मतदान हुआ था।