नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र 2 जुलाई से 8 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरान वे दो महादेशों में 5 देशों का दौरा करेंगे। यह पीएम मोदी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सबसे लंबे विदेश दौरों में से एक होगा। पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी 2016 में 4 जून से 8 जून तक अमेरिका, मैक्सिको, स्विटजरलैंड, अफगानिस्तान और कतर की पांच देशों की यात्रा पर गए थे। 

वहीं, इस बार पीएम मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच आठ दिनों के लिए घाना, अर्जेंटीना, त्रिनिदाद और टोबैगो, ब्राजील और नामीबिया का दौरा कर रहे हैं। इसमें वे चार दिन ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रहेंगे। इस तरह वे दो महादेश दक्षिणी अमेरिका और अफ्रीका का दौरान इन 8 दिनों में करने वाले हैं। 

पीएम मोदी के पुराने लंबे विदेश दौरे

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले आठ दिनों की एक विदेशा यात्रा के दौरान छह देशों का दौरा किया था। उन्होंने जुलाई 2015 में रूस और पांच मध्य एशियाई देशों का दौरा किया था। 

साल 2019 में पीएम मोदी की एक और 8 दिवसीय यात्रा अमेरिका की थी। तब पीएम ने तीन शहरों - न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और शिकागो का दौरा किया था। इसके बाद मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लिया और ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री मोदी की सबसे लंबी 9 दिवसीय विदेश यात्रा 2015 में हुई थी जब उन्होंने फ्रांस, जर्मनी और कनाडा का दौरा किया था। साथ ही 2014 में उन्होंने म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी की नौ दिवसीय यात्रा की थी।

यह बात चर्चित है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे का शेड्यूल अक्सर बेहद व्यस्त रहता है। कई कार्यक्रम एक के बाद एक तय रहते हैं। कई बार रात में भी यात्रा की जाती है ताकि समय की बचत हो और विदेश में होटलों में रातें न बितानी पड़ें। कई बार को ऐसा भी होता है कि कुछ जरूरी चीजों को छोड़ प्रधानमंत्री से जुड़े ज्यादातर चेक-इन बैगेज विमान में रखे रह जाते हैं, क्योंकि यात्रा का कार्यक्रम बहुत व्यस्त होता है।

2 जुलाई से पीएम मोदी का 5 देशों का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी इस बार 2 जुलाई, 2025 को दिल्ली से सबसे पहले घाना के लिए रवाना होंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। साथ ही भारत से किसी प्रधानमंत्री की घाना की यात्रा तीन दशक बाद हो रही है। 

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 3-4 जुलाई को इस देश की आधिकारिक यात्रा पर होंगे। प्रधानमंत्री के रूप में इस देश की उनकी पहली यात्रा होगी और 1999 के बाद से प्रधानमंत्री स्तर की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रधानमंत्री के त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद है।

इसके बाद अपनी यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना की यात्रा पर जाएंगे।

अपनी यात्रा के चौथे चरण में पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर 5 से 8 जुलाई, 2025 तक ब्राजील की यात्रा करेंगे। यहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री की ब्राजील की चौथी यात्रा होगी। प्रधानमंत्री इस शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी संभावना है।

अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी नामीबिया के राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नांदी-नदैतवा के निमंत्रण पर 9 जुलाई को नामीबिया की राजकीय यात्रा पर जाएँगे। यह प्रधानमंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी। साथ ही भारत से प्रधानमंत्री के स्तर पर नामीबिया की अब तक की तीसरी यात्रा होगी।