Table of Contents
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ ( Z-Morh) सुरंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।
पीएम मोदी सोमवार सुबह श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे और उद्घाटन के लिए सोनमर्ग सुरंग तक हेलीकॉप्टर से गए। सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने निर्माण कार्य में जुटे कर्मवीरों से मुलाकात की और उनके अनुभवों और चुनौतियों को सुना। सुरंग निर्माण की टीम ने बताया कि इस परियोजना में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन इन सबके बावजूद सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग में Z-Morh सुरंग का उद्घाटन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।
(सोर्स: DD/ANI) pic.twitter.com/NIro50tztu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
कश्मीर देश का मुकुट, यह ताज सुंदर और समृद्ध होः पीएम नरेंद्र मोदी
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने सोनमर्ग में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं। प्रधानमंत्री ने कश्मीर के देश का मुकुट बताया और कहा कि यह ताज और सुंदर और समृद्ध हो।
पीएम ने कहा, कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है। केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था।
पीएम मोदी ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। सोनमर्ग सुरंग सर्दियों के दौरान कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी और क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख देगा। जल्द ही जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी का काम पूरा हो जाएगा। आप पक्का मानिए, ये मोदी है, वादा करता है, तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। मैं आज की विकास परियोजनाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी बोले, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि दूरियां अब मिट गई हैं, हमें मिलकर सपने देखना चाहिए, संकल्प लेना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए। कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की आवाम को जाता है, आप सभी को जाता है। आपने जम्हूरियत को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है। अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।"
उन्होंने आगे कहा कि ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल प्रसन्न हो जाता है। दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी। आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है।
साल के 12 महीने यहां पर्यटन होगाः उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस टनल का यहां के लोगों को बहुत समय से इंतजार था। इस टनल की वजह से अब लोगों को सर्दियों में सोनमर्ग छोड़कर निचले इलाकों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साल के 12 महीने यहां पर्यटन होगा। हम सोनमर्ग को एक विंटर टूरिज्म के रूप में विकसित कर पाएंगे।
उमर अब्दुल्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''आपने (प्रधानमंत्री मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान तीन बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थीं। आपने कहा था कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है, 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में ये आपका दूसरा प्रोग्राम है। इससे पहले आपने जम्मू को रेलवे डिवीजन की सौगात दी। आज आप खुद सोनमर्ग आए हैं। इस टनल का उद्घाटन करने आए हैं। इन प्रोजेक्ट्स से न सिर्फ दिल की दूरी, बल्कि दिल्ली से दूरी भी कम हो जाती है।''
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सोनमर्ग सुरंग तक हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हुए अपनी और उमर अब्दुल्ला की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ग्लेशियरों के बीच से होते हुए श्रीनगर से सोनमर्ग तक एक सुंदर हेली-उड़ान। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी के साथ, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऐतिहासिक जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के स्थल के रास्ते में।"
Through the glaciers, a scenic heli-flight from Srinagar to #Sonamarg. Accompanied by CM #JammuAndKashmir Sh @OmarAbdullah ji, enroute to the venue of inauguration of the landmark Z-Morh Tunnel by PM Sh @narendramodi ji. pic.twitter.com/hGtiO8qjt5
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 13, 2025
जेड-मोड़ सुरंगः हर मौसम में भी बेहतर कनेक्टिविटी
करीब 6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में सुगम यातायात सुनिश्चित करेगी। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग लद्दाख क्षेत्र को सुरक्षित और निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी। सोनमर्ग, जो अब तक सर्दियों में पहुंच से बाहर रहता था, अब सालभर पर्यटकों और यात्रियों के लिए खुला रहेगा।
लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना 12 किलोमीटर लंबे नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें मुख्य सुरंग, निकासी सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। जेड मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा।
परियोजना की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने इसे क्षेत्र के लिए एक परिवर्तनकारी विकास करार दिया है। एनएचआईडीसीएल ने सोनमर्ग सुरंग को एक सफलता बताया और इस बात पर जोर दिया कि यह न केवल गगनगीर और सोनमर्ग को जोड़ती है, बल्कि व्यापार और पर्यटन के लिए क्षेत्र की पूरी क्षमता को भी खोलती है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ