वॉशिंगटन: अमेरिकी दौरे पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा है। ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद अमेरिकी हिंदू तुलसी गबार्ड को अमेरिकी खुफिया विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और गबार्ड ने दोनों देशों की मित्रता को लेकर बात की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान तुलसी गबार्ड को अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख बनाए जाने पर अमेरिकी सीनेट द्वारा मुहर लगाए जाने को लेकर बधाई भी दी।
मुलाकात के बाद पीएम मोदी का पोस्ट
पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा, 'वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड से मुलाक़ात की। उनकी नियुक्ति पर उनको बधाई दी। उनके साथ भारत-अमेरिका दोस्ती के कई आयामों पर बातचीत भी हुई जिसकी वो हमेशा से मजबूत समर्थक रही हैं।'
Met USA’s Director of National Intelligence, @TulsiGabbard in Washington DC. Congratulated her on her confirmation. Discussed various aspects of the India-USA friendship, of which she’s always been a strong votary. pic.twitter.com/w2bhsh8CKF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार (अमेरिकी समय) को अमेरिका पहुंचे है। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। साथ ही अन्य प्रमुख बैठकें करेंगे। इसके अलावा कुछ और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी जमीन पर उतरने के बाद ब्लेयर हाउस पहुंचे और प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया। इस दौरान इन लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 'भारत माता की जय' और 'मोदी मोदी' के नारे लगाए।
एलन मस्क से भी पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा के दौरान एलन मस्क से भी मुलाकात करेंगे। मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और भरोसेमंद सहयोगी बनकर उभरे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान अन्य नेताओं से भी मिलने की उम्मीद है, लेकिन मस्क से उनकी मुलाकात सुर्खियों में है। गुरुवार को दोपहर बाद व्हाइट हाउस में उनकी बैठक निर्धारित है।
प्रधानमंत्री मोदी और मस्क कई बार मिल चुके हैं। साल 2015 में प्रधानमंत्री ने सैन जोस में टेस्ला संयंत्र का दौरा किया था। मस्क ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसका दौरा कराया था।
मस्क के साथ पीएम मोदी की आज की बैठक का विस्तृत विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं है। लेकिन, उद्योग सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के मालिक मिलेंगे और यह बैठक मस्क के राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी और विश्वसनीय सलाहकार के रूप में उभरने के बाद पहली बैठक होगी, जिन्होंने उन्हें संघीय सरकार की दक्षता में सुधार लाने का काम सौंपा है।
(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)