दुर्गापुर में पीएम मोदी ने लोगों से बदलाव की अपील की, कहा- टीएमसी सरकार अब विकास में बाधा बन चुकी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और बिहार के मोतिहारी में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। मोतिहारी में जहां विपक्ष पर निशाना साधा वहीं, दुर्गापुर में सत्तारूढ़ टीएमसी पर तीखे हमले बोले।

Modi in kolkata

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में शुक्रवार लगभग 5,400 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला बोला और राज्य के विकास के लिए लोगों से बदलाव की अपील की।

प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत "जय मां काली" और "जय मां दुर्गा" के नारों से करते हुए बंगाली अस्मिता से भावनात्मक जुड़ाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, बिकशितो बांग्ला, मोदीर गारंटी है (विकसित बंगाल, मोदी की गारंटी) है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं जब तक राज्य में ममता बनर्जी की भ्रष्ट और विफल सरकार मौजूद है। उन्होंने कहा, टीएमसी सरकार अब विकास में बाधा बन चुकी है। जब यह बाधा हटेगी, तब बंगाल विकास की दौड़ में सबसे आगे निकलेगा। विकसित भारत के निर्माण में बंगाल की निर्णायक भूमिका होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बदलाव ही विकल्प है

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को एक मौका दिया जाए, जैसे असम, त्रिपुरा और अब ओडिशा में दिया गया, जहां भाजपा की सरकारों ने उल्लेखनीय प्रगति की है। पीएम ने कहा, "बीजेपी उन लोगों की पार्टी है जो ईमानदार हैं, सक्षम हैं और साहसी भी। बदलते भारत में, अब बंगाल को भी बदलने की जरूरत है।"

प्रधानमंत्री ने राज्य में बढ़ते बेरोजगारी संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि जो बंगाल कभी भारत का औद्योगिक और रोजगार केंद्र हुआ करता था, वहां के युवा आज छोटे-मोटे काम के लिए भी दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद बंगाल को भारत के सबसे औद्योगिक राज्यों में बदल दिया जाएगा।

टीएमसी द्वारा भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासियों के उत्पीड़न के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए बंगाली अस्मिता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, "टीएमसी अपनी राजनीतिक चालों के लिए घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है, फर्जी पहचान पत्र बनवा रही है और बंगाल की संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही है। भाजपा बंगाली पहचान के खिलाफ किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी — ये है मोदी की गारंटी।"

पीएम मोदी ने कहा कि जो भारत के नागरिक नहीं हैं, उनके खिलाफ संविधान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई और कहा कि "मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में आए दिन दंगे होते हैं, पुलिस एक पार्टी की गुलाम बन गई है। जहां न्याय की उम्मीद न हो, वहां निवेश कैसे आएगा?"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी की "गुंडा टैक्स" व्यवस्था और खुलेआम भ्रष्टाचार की वजह से कई कंपनियां राज्य छोड़ चुकी हैं और युवाओं का भविष्य अंधेरे में चला गया है। उन्होंने कहा, "आज बंगाल की जनता कह रही है — 'तृणमूल हटाओ, बंगाल बचाओ'।"

'भ्रष्टाचार से शिक्षक बेरोजगार, छात्रों का भविष्य संकट में'

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि हजारों शिक्षकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा और छात्रों का भविष्य भी अंधकारमय हो गया। उन्होंने कहा, "यह संस्थागत भ्रष्टाचार है, जिसे खुद अदालत भी मान चुकी है।"

प्रधानमंत्री ने कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना को याद करते हुए कहा कि टीएमसी सरकार ने दोषियों को बचाने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा, "आज डॉक्टर कदंबिनी गांगुली की जयंती है, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण की मिसाल रखी। लेकिन आज बंगाल के अस्पताल भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहे।"

मोतिहारी में विपक्ष पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ की चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और ‘नया बिहार’ के निर्माण को लेकर एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। इस मौके पर उन्होंने 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ऐलान किया, जिससे बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा अब और तेज़ व सुगम होगी।

मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने बिहार को बदहाली में छोड़ा, लेकिन अब एनडीए शासन में राज्य प्रगति के नए पथ पर है। उन्होंने कहा कि "यह सरकार काम में विश्वास रखती है, न कि परिवारवाद में।"

मोतिहारी में पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां सिर्फ गरीबों, दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करती हैं, लेकिन हक और सम्मान नहीं देतीं।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस-आरजेडी के 10 वर्षों की तुलना में एनडीए ने बिहार को कई गुना अधिक धन दिया। उन्होंने कहा, "हमने बिहार से बदले की राजनीति को खत्म किया। हमारी सरकार ने जनकल्याण योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया, सिर्फ मोतिहारी में ही 3 लाख गरीबों को पक्के मकान दिए गए।"

प्रधानमंत्री ने बिहार को पूरब का औद्योगिक केंद्र बनाने की बात कही और कहा कि जिस तरह पश्चिम में मुंबई और गुरुग्राम हैं, उसी तरह मोतिहारी, गया और पटना को भी विकास के केंद्र में लाया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की धरती असंभव को संभव बनाने वाली है, और अब समय है कि यहां की युवा शक्ति को वह अवसर मिले जिसकी वह हकदार है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article