12-13 फरवरी को अमेरिकी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अगले हफ्ते अमेरिकी दौरे पर जाएंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला अमेरिकी दौरा होगा। पीएम मोदी इससे पहले फ्रांस के दौरे पर रहेंगे।

pm modi speech, narendra modi speech in parliament, pm modi speech lok sabha,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटोः ग्रोक

नई दिल्लीः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिकी दौरे पर जाएंगे। मोदी का यह दौरा 12 और 13 फरवरी को होगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने इस बारे में जानकारी दी।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्र्ंप की राष्ट्रपति पद पर वापसी के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा होगा। बीती 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।

अवैध प्रवासियों की वापसी के बाद हो रहा है दौरा

पीएम मोदी का यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब अमेरिकी सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत आ गया है। इस विमान में 104 प्रवासियों को लाया गया है। अमेरिका से पहले पीएम मोदी फ्रांस का दौरा करेंगे। वह फ्रांस में 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे। 

यहां वे पेरिस में आयोजित कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर आयोजित होने वाली समिट का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम सह-अध्यक्षता करेंगे। पेरिस में यह समिट दो दिनों के लिए आयोजित की जाएगी।

इसका उद्देश्य एआई पारस्थितिकी तंत्र को प्रभावित किए बगैर उसकी नियामक निगरानी कैसे की जाए। इस समिट में दुनिया भर के शीर्ष नेता जुटेंगे। पेरिस में होने वाली यह समिट राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की पहल है। पीएम मोदी ने फ्रांस के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

फोन पर की थी बात

मोदी ने इससे पहले 27 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी। दोनों नेताओं ने देशों के बीच सुरक्षा के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर बात की थी। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने व्यापार संबंधों पर जोर दिया था। बातचीत के बाद से ऐसी चर्चा थी कि पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं। 

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक मुद्दों पर एक-दूसरे बात करते रहे हैं। दोनों ही अच्छे दोस्त हैं। ट्रंप के रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनने के बाद भी मोदी ने फोन पर बात करके बधाई दी थी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article