'कुछ नेताओं का फोकस जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर है', पीएम मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे केजरीवाल को घेरते हुए कहा, "पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं। 10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता की सेवा में लगे हैं।

एडिट
pm modi, narendra modi, bjp delhi election AAP, Arvind kejriwal, pm speech in parliament, संसद में पीएम मोदी का भाषण

पीएम नरेंद्र मोदी। फोटोः ग्रोक

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। एक तरफ जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने शीशमहल का जिक्र करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार प्रहार किया। 

उन्होंने केजरीवाल का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस जकूजी-स्टाइलिश शॉवर पर है। लोकसभा में पीएम मोदी ने शीशमहल का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया।

'कुछ नेताओं का फोकस आलीशान घरों में जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर है'

 प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मीडिया में ज्यादा चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में और अधिक हो रही है। कुछ नेताओं का फोकस आलीशान घरों में जकूजी और स्टाइलिश शॉवर पर है। लेकिन, हमारा फोकस तो हर घर नल से जल पहुंचाने पर है। आजादी के 75 साल बाद देश में 70-75 फीसदी करीब 16 करोड़ से भी अधिक लोगों के पास नल का कनेक्शन नहीं था, हमारी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ परिवारों के घरों में नल से जल देने का काम किया है। हमने गरीबों के लिए इतना काम किया है, जिसका जिक्र राष्ट्रपति ने अपने भाषण में विस्तार से किया है।

पीएम मोदी ने आगे केजरीवाल को घेरते हुए कहा, "पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं। 10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता की सेवा में लगे हैं। हमने कई कदम उठाए हैं, जिससे काफी पैसा बचा है। लेकिन, हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है।"

'हम संविधान को जीते हैं, हम जहर की राजनीति नहीं करते हैंं'

पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ दल हैं जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं। ये दल चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं लेकिन पूरा नहीं करते। ये दल युवाओं पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं। पीएम ने आगे कहा कि हम कैसे काम करते हैं ये हरियाणा में देश ने देखा है। सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई। उन्होंने कहा कि हम संविधान को जीते हैं, हम जहर की राजनीति नहीं करते हैंं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक नल से शुद्ध जल मिलने के ​कारण, उन परिवारों में जो अन्य ​बीमारियों पर खर्चे होते थे, औसत 40 हजार रुपया परिवार का बचा है। ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिसने सामान्य मानवी के खर्च में बचत की है।

'...देशवासियों का जीवन छलनी हो गया था'

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 के पहले, ऐसे बम-गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गईं, जिनसे देशवासियों का जीवन छलनी हो गया था। हम धीरे-धीरे उन घावों को भरते हुए आगे बढ़े। 2013-14 में सिर्फ 2 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होता था, जबकि आज (2025-26) 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा।

(समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article