राहुल गांधी को पीएम मोदी ने दिया जवाब- ऑपरेशन सिंदूर रोकने को दुनिया के किसी नेता ने नहीं कहा, पाकिस्तान ने खुद दया की भीख मांगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा, 10 मई को हमने पाकिस्तान की सैन्य ताकत को नेस्तनाबूद कर दिया। यह हमारी प्रतिक्रिया और हमारा संकल्प था। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान भी समझता है कि भारत का हर जवाब पिछले से बड़ा होता है।

Narendra modi in loksabha

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री ने सदन को बताया कि 10 मई को युद्धविराम पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने के बाद ही संभव हुआ था और किसी भी देश के नेता ने भारत से 'ऑपरेशन सिंदूर' को रोकने के लिए नहीं कहा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कही जिसमें उन्होंने यह सवाल उठाया था कि पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे का खंडन क्यों नहीं किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में मदद की। 

राहुल गांधी ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री सदन में यह बोल दें कि वे असत्य बोल रहे हैं। इंदिरा गांधी की 50 प्रतिशत हिम्मत भी हो, तो वे यह कह देंगे। अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है।"

अमेरिका से बातचीत और भारत का कड़ा रुख

प्रधानमंत्री ने कहा कि "हमने पहले दिन से कहा था कि हमारी कार्रवाई आगे बढ़ने वाली नहीं थी। दुनिया में किसी भी नेता ने हमसे 'ऑपरेशन सिंदूर' रोकने को नहीं कहा।" उन्होंने बताया, "9 मई की रात को, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझसे बात करने की कोशिश की। उन्होंने एक घंटे तक कोशिश की, लेकिन मैं सेना के साथ एक बैठक में व्यस्त था। जब मैंने उन्हें वापस फोन किया, तो उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान एक बड़े हमले की योजना बना रहा है।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यही इरादा है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम एक बड़े हमले से जवाब देंगे। मैंने कहा था, 'हम गोली का जवाब गोले से देंगे'।

पाकिस्तान की सैन्य ताकत को नेस्तनाबूद किया

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, "10 मई को हमने पाकिस्तान की सैन्य ताकत को नेस्तनाबूद कर दिया। यह हमारी प्रतिक्रिया और हमारा संकल्प था।" उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान भी समझता है कि भारत का हर जवाब पिछले से बड़ा होता है। वह जानता है कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर भारत किसी भी हद तक जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर (संसद) में यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। अगर पाकिस्तान ने दुस्साहस की, कल्पना की तो, उसे करारा जवाब दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने बताया कि 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद, भारत ने यह साफ कर दिया था कि उसका उद्देश्य पूरा हो चुका है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को तभी सबक सिखाया, जब उसने आतंकवादियों का बचाव करने की कोशिश की।

प्रधानमंत्री मोदी ने खुलासा किया, "9 और 10 मई को, हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने को निशाना बनाया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इसने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। इसके बाद ही पाकिस्तान ने भारतीय डीजीएमओ को फोन किया और गिड़गिड़ाया, 'बस करो, बहुत मारा, अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। प्लीज हमला रोक दो।' पीएम मोदी ने अंत में दोहराया कि भारत ने 7 मई को ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उसके उद्देश्य पूरे हो गए थे और यह सेना के साथ मिलकर तय किया गया था कि हमारे निशाने आतंकवादी और उनके सरगना थे।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article