पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट, चलने का समय

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र ने रेलवे से जुड़ी कई और परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया है।\r\n

एडिट
PM Modi flags off 6 new Vande Bharat trains in Jharkhand know the route running time pm modi

पीएम मोदी (फाइल फोटो- IANS)

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। इन छह नई ट्रेनों के शुरू होने पर बेड़े में 54 से 60 ट्रेनों के सेट का विस्तार हुआ है। ये ट्रेन 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को जोड़ते हुए हर रोज 120 यात्राएं करेंगी।पीएम मोदी ने टाटानगर से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले थे लेकिन भारी बारिश और खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भर नहीं सका था।

यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की क्षमता रखती है। देश के अलग-अलग राज्यों के उनके तीर्थ स्थलों को जोड़ने के लिए इन छह नई वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया गया है। इन तीर्थ स्थलों में झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कोलकाता में कालीघाट और बेलूर मठ शामिल है। बता दें कि भारत में पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी।

किन-किन रूट की ट्रेनों को दिखाई गई है हरी झंडी

यह ट्रेनें टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा को कवर करने वाली हैं। टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन झारखंड के टाटानगर को बिहार के पटना से जोड़ेगी जो हफ्ते में छह दिन चलेगी।

यह ट्रेन टाटानगर से सुबह छह बजे खुलेगी और उसी दिन शाम को तीन बजे पटना पहुंचा देगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन पटना से शाम को तीन बजे खुलेगी और उसी दिन रात में 11 बजे टाटानगर पहुंचा देगी।

ब्रह्मपुर-टाटानगर- ओडिशा के ब्रह्मपुर से झारखंड के टाटानगर तक, हफ्ते में छह दिन चलेगी यह ट्रेन, मंगलवार को सेवा नहीं
राउरकेला-हावड़ा- ओडिशा के राउरकेला से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक, केवल तीन स्टोपेज होगा, राउरकेला से सुबह 11 बजे खुलेगी, शाम में 6:15 पर हावड़ा पहुंचाएगी
देवघर-वाराणसी- झारखंड के देवघर से यूपी के वाराणसी तक, हफ्ते में छह दिन चलेगी ट्रेन, मंगलवार को सेवा नहीं
भागलपुर-हावड़ा- बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक, ये ट्रेन तीन राज्य बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को आपस में जोड़ेगी
गया-हावड़ा- बिहार के गया से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक, हफ्ते में छह दिन चलेगी ट्रेन, गुरुवार को सेवा नहीं

इन शहरों को होगा लाभ

ये ट्रेन धनबाद, कोलकाता और दुर्गापुर जैसे शहरों को आपस में जोड़ेगी जिससे लगातार यात्रा करने वाले यात्रियों, पेशेवरों और स्थानीय औद्योग से जुड़े लोगों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी ने इन ट्रेन को हरी झंडे दिखाने के आलावा 600 करोड़ रुपए के रेलवे से जुड़ी कई और परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया है। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार टाटानगर स्टेशन पर मौजूद थे।

भारतीय रेलवे वर्तमान में 50 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करती है। ये ट्रेन देश के अलग-अलग राज्यों को ब्रॉड गेज (बीजी) को बिजली की तारों से चलने वाली ट्रेन नेटवर्क से जोड़ती है।

ये भी पढ़ें: दो दिन बाद छोड़ दूंगा दिल्ली सीएम का पद…,अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा- जनता के फैसले तक नहीं बैठूंगा कुर्सी पर

मौके पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा

छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं उन सभी को बधाई देता हूं, जो इन वंदे भारत ट्रेनों से जुड़े हैं, जो अन्य राज्यों को भी जोड़ती हैं। एक समय था, जब आधुनिक सुविधाएं और विकास केवल कुछ शहरों तक ही सीमित था। झारखंड जैसे राज्य आधुनिक बुनियादी ढांचे और विकास के मामले में पिछड़ गए। हालांकि, 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र ने देश की मानसिकता और प्राथमिकताओं को बदल दिया है। अब देश की प्राथमिकता गरीब, आदिवासी समुदाय, दलित, वंचित और समाज के पिछड़े वर्ग हैं। अब देश की प्राथमिकता में महिलाएं, युवा और किसान शामिल हैं।"

पीएम ने आगे कहा, "...मैं बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, और भगवान बिरसा मुंडा की वीर भूमि को भी नमन करता हूं। आज बहुत ही शुभ दिन है, झारखंड में करमा उत्सव की धूम है, हम मनाते हैं प्रकृति पूजा का पर्व...।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article