नई दिल्लीः रेलवे स्टेशन पर चार से 11 के बीच प्लेटफॉर्म टिकट की नहीं होगी बिक्री

Photo Credit : आईएएनएस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात भगदड़ होने के बाद उत्तर रेलवे ने सुरक्षा उपायों के तहत बड़ा कदम उठाया है।

Photo Credit : आईएएनएस

अगला एक हफ्ता शाम चार बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक दी गई है, ताकि स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

Photo Credit : आईएएनएस

घटना के बाद स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिसमें सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की अतिरिक्त टीमों की तैनाती शामिल है।

Photo Credit : आईएएनएस

भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसने सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने और प्रत्यक्षदर्शियों को बुलाने का निर्देश दिया है।

Photo Credit : IANS

इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

Photo Credit : IANS

गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए ढाई लाख रुपये और हल्की चोट लगने वालों के लिए एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई है।

Photo Credit : आईएएनएस

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस के लिए भीड़ थी, जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई।

Photo Credit : आईएएनएस

अग्निशमन विभाग को रात 9:55 बजे भगदड़ की सूचना मिली, जिसके बाद चार फायर टेंडरों को तैनात किया गया और घायलों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Photo Credit : आईएएनएस