पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, चुनाव से पहले बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, मोतिहारी में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुई हिंसा में अजय यादव की मौत हो गई थी।

BIHAR Patna DISTRICT lawyer shot dead

बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता की हत्या Photograph: (बोले भारत डेस्क)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बिहटा-सरमेरा राज्य हाइवे पर सुरेंद्र केवट के खेत के पास हुई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और केवट पर गोली चला दी। इससे कुछ दिन पहले राजधानी में ही कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

52 वर्षीय सुरेंद्र पर बाइक सवार हमलावरों ने चार गोलियां दागीं। सुरेंद्र शेखपुरा गांव के रहने वाले थे जो पीपरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। गोली लगने के बाद सुरेंद्र को पटना एम्स ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

खेत में पंप बंद करने गए सुरेंद्र केवट

अधिकारियों के मुताबिक, केवट डिनर के बाद बिहटा-सरमेरा हाइवे के पास अपने खेत में सिंचाई के लिए चर रहा पंप बंद करने गए थे। लौटते वक्त दो बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने केवट पर बहुत पास से गोलियां चलाईं और फिर भाग गए। स्टेशन हाउस ऑफिसर आर के पाल ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शव को पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए भेजा गया है और पुलिस आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही अधिकारी संदिग्धों की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

सुरेंद्र केवट स्थानीय स्तर पर एक पशुचिकित्सक और किसान के रूप में जाने जाते थे। वह पुनपुन प्रखंड में भाजपा के पदाधिकारी थे। पार्टी में भले ही उनका कोई औपचारिक पद नहीं था लेकिन वह राजनैतिक रूप से सक्रिय थे। 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस घटना से करीब एक सप्ताह पहले पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, हाल ही में मोतिहारी जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुए विवाद में अजय यादव की मौत हो गई थी। 

तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। आरजेडी नेता ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा "और अब भाजपा नेता की पटना में गोली मारकर हत्या! क्या कहें और किससे कहें? क्या एनडीए सरकार में कोई भी सच सुनने या अपनी गलतियां मानने के लिए तैयार है? "

उन्होंने आगे नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा "CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं? #Crime #Bihar"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article