चंदन मिश्रा हत्याकांड: बिहार में पुलिस मुठभेड़ में एक हमलावर गिरफ्तार, दो घायल...अस्पताल में भर्ती

घायल बदमाश भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। दोनों घायलों को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

chandan mishra murder 41

Photograph: (X)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चंदन मिश्रा हत्याकांड के हमलावरों का एसटीएफ और भोजपुर पुलिस से सामना हुआ। दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। 

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तीन हमलावर बिहिया रेलवे स्टेशन के पास हथियारों के साथ मौजूद हैं। इसके बाद एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेरकर कार्रवाई शुरू की।

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो के पैर में गोली लगी। इस दौरान एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। घायल बदमाश भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। दोनों घायलों को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक ग्रामीण को भी निशाना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर दोनों को घायल कर दिया।

पुलिस की पूछताछ जारी, फरार हमलावरों की भी तलाश

गिरफ्तार और घायल बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि चंदन मिश्रा हत्याकांड की गुत्थी पूरी तरह सुलझाई जा सके और बाकी फरार हमलावरों की भी गिरफ्तारी हो सके।

भोजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे पुलिस और एसटीएफ का हमलावरों के साथ आमना-सामना हुआ। अपराधियों को चिह्नित कर घेर लिया गया और पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दो अपराधी, बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह, गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पुलिस हिरासत में इलाज के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही एक अन्य अपराधी, अभिषेक कुमार, को गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या की घटना में अन्य अपराधियों के साथ शामिल थे। तीनों अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार सिंह, पिता जंगबहादुर सिंह, बक्सर; रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, भोजपुर और अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद, बक्सर के रुप में हुई। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article