पाकिस्तानी हस्तियों, न्यूज चैनलों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फिर बैन, कुछ घंटे तक नजर आने के बाद उठने लगे थे सवाल

सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इन अकाउंट का कुछ घंटे के लिए फिर से दिखने लगना किसी नीतिगत बदलाव का नतीजा नहीं था, बल्कि तकनीकी गड़बड़ी या प्लेटफॉर्म द्वारा अनुपालन में देरी का नतीजा था।

social media banned

Photograph: (X)

नई दिल्ली: भारत सरकार ने देश में कई पाकिस्‍तानी अभिनेताओं और क्रिकेट खिलाडियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर फिर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें इनके कुछ यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार तकनीकी कारणों की वजह से ये अकाउंट्स कुछ समय के लिए उपलब्‍ध हो गये थे। साथ ही कुछ पाकिस्तानी अखबारों और न्यूज चैनल के यूट्यूब और सोशल हैंडल भी प्रतिबंधित कर दिए हैं जो नजर आने लगे थे।

सूत्रों के अनुसार, यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर उठाया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनलों पर सख्ती बढ़ा दी थी।

हालांकि, कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स जुलाई की शुरुआत में कुछ समय के लिए अनब्लॉक हो गए थे, लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक, सभी पाकिस्तानी एक्स हैंडल्स फिर से ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके साथ ही, यूट्यूब पर भी पाकिस्तानी कंटेंट तक पहुंच पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

तकनीकी गड़बड़ी की वजह नजर आने लगे थे सोशल प्लेटफॉर्म

इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-विरोधी प्रचार करने के लिए कई पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया अकाउंट पर रोक लगा दी गई थी। सभी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म, मीडिया स्‍ट्रीमिंग सेवाओं को पाकिस्‍तान की वेब सीरीज, गीत, फिल्‍में, पॉडकास्‍ट और अन्‍य मीडिया सामग्री को जारी न रखने का निर्देश दिया गया था।

सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इन अकाउंट का कुछ घंटे के लिए फिर से दिखने लगना किसी नीतिगत बदलाव का नतीजा नहीं था, बल्कि तकनीकी गड़बड़ी या प्लेटफॉर्म द्वारा अनुपालन में देरी का नतीजा था।

अभी X, YouTube या मेटा पर कुछ हैंडल अभी भी कुछ भारत में यूजर को दिख रहे हैं लेकिन अधिकारियों ने कहा कि ये भी धीरे-धीरे कुछ घंटों में दिखने बंद हो जाएंगे क्योंकि अब समस्या को ठीक कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह निर्णय देश में चल रहे सुरक्षा उपायों और डिजिटल प्रोपेगेंडा को रोकने के लिए लिया गया है।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद 28 अप्रैल को भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इनमें डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, असमा शिराज़ी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी और रजी नामा शामिल थे।

इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया था। आरोप हैं कि ये चैनल जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सामुदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, गलत और भ्रामक कथन प्रसारित कर रहे थे।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article