आर्मी चीफ प्रमुख मुनीर Photograph: (सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर कोई भारत के सैन्य अभियान की तारीफ कर रहा है। इस बीच मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान झूठे प्रचार में लगा हुआ है। वो ऐसे दिखा रहा है, मानों उसने कोई बड़ी जीत पाई हो। इसी बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को जब फील्ड मार्शल बनाया गया तो उन्होंने डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ साथ कई बड़े नेता पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने शहबाज शरीफ को अपनी शेखी बघारते हुए जो पेंटिंग गिफ्ट की, उसने पूरी दुनिया में पाकिस्तान का मजाक बना दिया है। दरअसल असीम मुनीर ने जो पेंटिंग शहबाज शरीफ को गिफ्ट में दी, वो भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हमले का नहीं, बल्कि चीन की सेना की एक आर्मी एक्सरसाइज की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पेंटिंग
सोशल मीडिया पर ये पेंटिंग काफी वायरल हो रही है और लोग पाकिस्तानी सेना की झूठ का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के पास सबकुछ चीन का है तो पाकिस्तानी सेना ने पेंटिंग में भी चीनी सेना के ड्रिल का इस्तेमाल किया है। इस पेंटिंग के जरिए असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सैन्य अभियान को दिखाने की कोशिश की थी। हालांकि पाकिस्तान, जो सालों से बेइज्जती सहते सहते अब बेशर्म मुल्क बन चुका है, उसके लिए ऐसे झूठ बोलना शायद ही शर्म या बेशर्म का मामला बनता हो।
असीम मुनीर ने गिफ्ट की पुरानी तस्वीर
पाकिस्तान सेना ने दावा किया था कि ये तस्वीर उसके भारत के खिलाफ चलाए गये ऑपरेशन बुनयान के दौरान की है। लेकिन हकीकत ये है कि ये फोटो साल 2019 की चीन की सेना के एक सैन्य अभ्यास का है। इस तस्वीर को सैकड़ों बार अलग अलग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा चुका है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि "एक और शर्मनाक बात... पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ को एक चीनी PHL-03 रॉकेट लॉन्चर की एक मोर्फ्ड फोटो गिफ्ट दिया गया, जिसे Google तस्वीर से डाउनलोड किया गया था। पाकिस्तानी फील्ड मार्शल असिम मुनीर इस दौरान मुस्कुरा रहे थे।" आपको बता दें कि ये फोटो 18 अगस्त 2018 की है। चीन की सेना ने PHL-03 रॉकेट लॉन्चर से कई रॉकेट दागे थे। और उसी फोटो की पेंटिंग बनाकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने शहबाज शरीफ को गिफ्ट में दे दी।