'दुश्मन नहीं छीन सकता एक भी बूंद', असीम मुनीर के बाद शहबाज शरीफ की भारत को नई धमकी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि के स्थगन को लेकर भारत को धमकी दी है। शरीफ से पहले बिलावल भुट्टो और असीम मुनीर भी ऐसी ही धमकी दे चुके हैं।

India Pakistan, India Suspend Pakistan PM Shehbaz Sharif Youtube Account, Digital Strike, Youtube Shehbaz Sharif, India Pakistan Tension, Pahalgam Attack, भारत -पाकिस्तान,

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ Photograph: (IANS)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि के तहत पानी की आपूर्ति को बंद करने को लेकर धमकी दी है। शरीफ ने कहा कि यह एक ऐसा कदम है जिससे इस्लामाबाद की ओर से "निर्णायक प्रतिक्रिया" भड़केगी। 

प्रधानमंत्री शरीफ की यह टिप्पणी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा दी गईं धमकियों के बाद आई है।

शरीफ ने क्या कहा?

इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुनीर ने कहा "दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद भी जल नहीं छीन सकता। आपने हमारा पानी रोकने की धमकी दी थी। अगर आपने ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।"

शरीफ ने इस दौरान पानी को पाकिस्तान के लिए "जीवन रेखा" बताया और जोर देकर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समझौतों के तहत देश के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित कर दी थी। आतंकियों के इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। संधि स्थगित करने के बाद पाकिस्तान में पानी नहीं भेजा जा रहा है जिससे तनाव उत्पन्न हो गया है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच यह संधि साल 1960 में हुई थी। इस समझौते के तहत पश्चिमी नदियां सिंधु, झेलम, चिनाब पाकिस्तान को और पूर्वी नदियां- रावी, व्यास और सतलुज भारत को आवंटित की गईं थीं। इन नदियों के उपयोग के अधिकार दोनों पक्षों के लिए सीमित हैं। भारत ने इस संधि को यह कहते हुए निलंबित कर दिया था कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और भारत में अशांति फैलाने के लगातार प्रयास करता रहा है। 

बिलावल भुट्टो और असीम मुनीर ने भी दी थी धमकी

इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी भारत द्वारा इस संधि को स्थगित करने के फैसले की आलोचना की थी। भुट्टो ने इसे सिंधु घाटी सभ्यता पर हमला बताया था। 

भुट्टो ने अब्दुल लतीफ भिटाई की दरगाह पर बोलते हुए कहा था कि "अगर युद्ध हुआ तो न हम पीछे हटेंगे और न ही झुकेंगे। अगर आपने सिंधु नदी पर हमला करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान के हर प्रांत के लोग आपका मुकाबला करने के लिए तैयार होंगे।" 

इससे पहले अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने फ्लोरिडा में कहा था कि इस्लामाबाद भारत द्वारा जल प्रवाह में बाधा डालने वाले किसी भी प्रवाह को नष्ट कर देगा। 

इस दौरान मुनीर ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वह "आधी दुनिया को तबाह कर सकता है।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article