पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक के पास धमाका, पटरी से उतरी जाफर एक्सप्रेस

पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक के पास एक धमाका हुआ जिससे क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे पहले मार्च में इसी ट्रेन को बीएलए के लड़ाकों ने हाईजैक कर लिया था।

pakistan jafar express derailed after blast near railway track

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पटरी से नीचे उतरी Photograph: (आईएएनएस (प्रतीकात्मक तस्वीर))

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जैकोकाबाद में रेलवे ट्रैक के पास हुए बम धमाके के बाद जाफर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर तक जा रही थी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस बम धमाके के बाद करीब तीन फीट चौड़ा और गहरा गड्ढ़ा बन गया जिससे रेलवे ट्रैक करीब छह फीट नीचे धंस गया। 

अधिकारियों का मानना है कि यह ब्लास्ट इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुआ। इसे पटरी पर बिछाया गया था। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री ट्रेन से नीचे उतर रहे हैं। 

गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस पर यह कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले इसी साल मार्च में बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) के हमलावरों ने क्वेटा के पास ट्रेन हाईजैक कर ली थी। इसमें सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया गया था और करीब दो दर्जन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे। इसे एक टनल के पास हाईजैक किया गया था।  

इस घटना के बाद से बलूचिस्तान का संघर्ष एक बार फिर से चर्चा में आ गया था। दरअसल, पाकिस्तान का यह क्षेत्र लंबे समय से अपनी आजादी की बात करता है और इसके लिए कई बार कोशिश भी की है। यह क्षेत्र खनिज संपदा के लिहाज से बहुत समृद्ध है। यहां के निवासियों का मानना है कि इनके संसाधनों का उपभोग किया जाता है लेकिन लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। इस क्षेत्र में लोहा, तांबा, सोना, लीड, जस्ता और कोयले के भंडार हैं। 

जाफर एक्सप्रेस एक लोकल पैसेंजर ट्रेन है जो क्वेटा और पेशावर को जोड़ती है। यह ट्रेन लगभग 1,632 किमी की दूरी करीब 34 घंटे में पूरी करती है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article