इस्लामाबादः पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जैकोकाबाद में रेलवे ट्रैक के पास हुए बम धमाके के बाद जाफर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर तक जा रही थी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस बम धमाके के बाद करीब तीन फीट चौड़ा और गहरा गड्ढ़ा बन गया जिससे रेलवे ट्रैक करीब छह फीट नीचे धंस गया।
अधिकारियों का मानना है कि यह ब्लास्ट इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुआ। इसे पटरी पर बिछाया गया था। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि यात्री ट्रेन से नीचे उतर रहे हैं।
NEWSFLASH: Four bogies of the Peshawar to Quetta Jaffar Express derailed after an explosion near Jacobabad. No casualties reported.
— Khabar Kada (@KhabarKada) June 18, 2025
The Jaffar Express was hijacked by terrorists earlier in the year near Sibi. pic.twitter.com/cLQaZREBhM
गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस पर यह कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले इसी साल मार्च में बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) के हमलावरों ने क्वेटा के पास ट्रेन हाईजैक कर ली थी। इसमें सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया गया था और करीब दो दर्जन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे। इसे एक टनल के पास हाईजैक किया गया था।
इस घटना के बाद से बलूचिस्तान का संघर्ष एक बार फिर से चर्चा में आ गया था। दरअसल, पाकिस्तान का यह क्षेत्र लंबे समय से अपनी आजादी की बात करता है और इसके लिए कई बार कोशिश भी की है। यह क्षेत्र खनिज संपदा के लिहाज से बहुत समृद्ध है। यहां के निवासियों का मानना है कि इनके संसाधनों का उपभोग किया जाता है लेकिन लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। इस क्षेत्र में लोहा, तांबा, सोना, लीड, जस्ता और कोयले के भंडार हैं।
जाफर एक्सप्रेस एक लोकल पैसेंजर ट्रेन है जो क्वेटा और पेशावर को जोड़ती है। यह ट्रेन लगभग 1,632 किमी की दूरी करीब 34 घंटे में पूरी करती है।