जम्मू/श्रीनगर/अमृतसरः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार रात जम्मू, सांबा, श्रीनगर और अमृतसर में हालात अचानक गंभीर हो गए। रात 8 बजे के बाद जम्मू में ब्लैकआउट कर दिया गया और पूरे शहर में सायरन बजने लगे। लगभग इसी समय सांबा सेक्टर में भी धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इसी दौरान अमृतसर में चार तेज़ विस्फोट सुनाई दिए, जिससे पंजाब सीमा भी हाई अलर्ट पर आ गई।
पाकिस्तान की ओर से बार-बार हो रहे हवाई हमलों के जवाब में भारतीय सशस्त्र बल अपनी वायु रक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत करने जा रहे हैं। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, सेना जल्द ही अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करेगी, जो 70 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक दुश्मन के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम हैं। सीमा पार से और हमलों की आशंका को देखते हुए भारतीय बल पूरी तरह सतर्क और जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जो इस समय जम्मू में मौजूद हैं, ने 'X' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन बज रहे हैं। मेरी लोकेशन से भारी गोलाबारी की आवाजें भी लगातार सुनाई दे रही हैं।"
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, "मैं जम्मू और आसपास के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अगले कुछ घंटों के लिए घरों या किसी सुरक्षित स्थान पर ही रहें। अफवाहों से दूर रहें, और अपुष्ट सूचनाओं को साझा न करें। हम सब मिलकर इस स्थिति से निपट लेंगे।"
लगातार दूसरे दिन मिसाइलें, ड्रोन और मोर्टार हमले
यह घटनाक्रम उस दिन सामने आया जब गुरुवार रात को भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइलों के जरिए जम्मू, उधमपुर और पठानकोट पर हमला करने की कोशिश की गई थी, जिसे भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया था। शुक्रवार तड़के 3:50 बजे पाकिस्तान ने एक और हमला करने की कोशिश की थी।
पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार रात ब्लैकआउट के बीच तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने यहां पाकिस्तानी ड्रोन को निशाना बनाकर मार गिराया। इसी तरह की घटनाएं फिरोजपुर और पठानकोट में भी सामने आईं, जिसके बाद मोगा जिले में भी एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।
#WATCH | Punjab | A complete blackout has been enforced in Firozpur, and sirens and explosions can be heard.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/VqsKb4clxX
पठानकोट में धमाकों और सायरनों की आवाजें सुनी गईं। वहां भी भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया। राजस्थान के जैसलमेर में भी ब्लैकआउट के दौरान धमाकों की पुष्टि हुई, जहां वायु रक्षा प्रणाली ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन को निष्क्रिय किया।
श्रीनगर के कुछ हिस्सों में भी रात 8 बजे के बाद बिजली बंद कर दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बडामीबाग कैंटोनमेंट के पास तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे वहां भी लोगों में भय का माहौल है।
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Rajouri
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/rSTkTKY0IV
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई जारी
रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के इन ड्रोन अटैक को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने तुरंत मार गिराया जिसके धमाके की आवाज इलाकों में गूंजती रही। खबर लिखे जाने तक भारत-पाकिस्तान सीमा के सात प्रमुख सेक्टरों में सुरक्षा बलों की सक्रिय जवाबी कार्रवाई जारी थी। सांबा सेक्टर में ड्रोन गतिविधि और रुक-रुक कर हो रही गोलाबारी देखी गई है। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी जारी है, जबकि उरी सेक्टर में लगातार और उग्र फायरिंग की खबरें सामने आई हैं।
नौगाम और हंदवाड़ा सेक्टर में भी सीमावर्ती गांवों पर गोलाबारी जारी है। पुंछ में मोर्टार हमले की पुष्टि हुई है। जम्मू में ब्लैकआउट के बीच ड्रोन की सक्रियता और सायरनों की गूंज दर्ज की गई, जबकि पठानकोट में ड्रोन गतिविधि के कारण हाई अलर्ट जारी है। भारतीय सेना इन सभी क्षेत्रों में दुश्मन के दुस्साहस का मजबूती से जवाब दे रही है।
पूर्व DGP बोले - पाकिस्तान शांति नहीं चाहता
जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) एस.पी. वैद ने कहा, "जम्मू पर आज एक बार फिर हमला हुआ है। अभी कुछ ही मिनट पहले 4-5 तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। पाकिस्तान ने फिर से हमला किया है। मेरा मानना है कि पाकिस्तान शांति नहीं चाहता। हमारी वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह सक्रिय है और हमले को नाकाम कर रही है। हमारी सेनाएं इसका मुंहतोड़ जवाब देंगी।"
Jammu, J&K: Former DGP S.P. Vaid says, "The attack on Jammu has started again today. Right now, you can hear the sounds of explosions. Just 2-3 minutes ago, there were 4-5 explosions here. Pakistan has attacked again. I believe Pakistan does not want peace. Our forces will give… pic.twitter.com/RUUyLP13Zf
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
स्कूल-कॉलेज बंद, जीवन आंशिक रूप से प्रभावित
जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 12 मई तक बंद करने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को बैंक, सरकारी कार्यालय और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे, लेकिन सुरक्षा कारणों से स्कूल और कॉलेज बंद रहे। सिर्फ मेडिकल कॉलेजों को खुले रहने की छूट दी गई है।