इस्लामाबादः पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने दावा किया है कि उसका एक्स अकाउंट शुक्रवार को हैक कर लिया गया। दरअसल इस अकाउंट से अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों से अधिक ऋण की मांग की गई थी। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि उनके द्वारा यह पोस्ट नहीं किया गया है।
इस बाबत मंत्रालय ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि मंत्रालय एक्स अकाउंट को बंद करने के लिए काम कर रहा है। खबर लिखे जाने तक यह अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है।
The ECONOMIC AFFAIRS DIVISION OF PAKISTAN. IS URGING ITS INTERNATIONAL PARTNER TO CONTRIBUTE LOANS AS THE NATION HAS INCURRED HEAVY LOSSES AS A RESULT OF INDIA'S RETALIATION TO PAKISTAN SPONSORED TERRORISM .#INDIASTRIKES#OperationSindoor pic.twitter.com/gfPTrEyTaZ
— Locket Chatterjee (@me_locket) May 9, 2025
ज्ञात हो कि भारत ने छह और सात मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लांच किया था। यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाया गया था। भारत ने कहा था कि भारत द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकी मारे गए।
इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को मुख्यतः निशाना बनाया गया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया।
रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
वहीं, गुरुवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा यह भी कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों को ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करते हुए निशाना बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन प्रयासों को विफल कर दिया था।
इसके अलावा भारतीय सेना ने लाहौर स्थित पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबूत कर दिया था।
गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों को निशाना बनाते हुए माहौल को तनावपूर्ण बना दिया गया था। इसके बाद जम्मू, चंडीगढ़, उधमपुर और गुरदासपुर के कई इलाकों में हमले और ब्लैकआउट देखा गया।
सेना ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइल को पूरी तरह से विफल कर दिया गया है। इसके अलावा सीमा पर रात भर गोलीबारी जारी रही।