पाकिस्तानी सेना के मेजर रैंक के अधिकारी मोइज अब्बास को दक्षिणी वजीरिस्तान में मार दिया गया है। मोइज अब्बास वही पाकिस्तानी अधिकारी है जिसने फरवरी 2019 में भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने का दावा किया था। अभिनंदन का लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में उस वक्त क्रैश हो गया था जब वो पाकिस्तान के फाइटर जेट की घुसपैठ का जवाब दे रहे थे। विंग कमांडर को पकड़ने के बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था। पाकिस्तानी मीडिया ने मोइज अब्बास की मौत के बारे में जानकारी दी है।
TTP ने घात लगाकर किया हमला
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेजर मोइज अब्बास की मौत सोमवार को दक्षिणी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ मुठभेड़ के दौरान हुई है। यहां पाकिस्तानी सेना के जवानों पर टीटीपी ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के दो अन्य अधिकारी भी मारे गए हैं।
फरवरी 2019 में मोइज अब्बास का नाम तब चर्चा में आया था जब दावा किया गया था कि गया कि भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ने वाले वो पहले पाकिस्तानी अधिकारी थे। मोइज अब्बास ने बाद में कई इंटरव्यू भी दिए थे। इंटरव्यू में वो बताते थे कि किन परिस्थितियों में उनका सामना अभिनंदन वर्धमान हुआ था
TTP का कब हुआ गठन?
साल 2007 में पाकिस्तानी सेना की तरफ से लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई की गई थी, जिसके विरोध में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) नाम का आतंकी संगठन बना। इस आतंकी संगठन का संस्थापक सदस्य कारी हुसैन महसूद, जिसने सबसे पहले TTP के आतंकियों को सुसाइड बॉम्बर बनने की ट्रेनिंग दी थी, वो साल 2007 आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का कमांडर था और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में जैश के आतंकियों को फ़िदायीन हमले की ट्रेनिंग देता था।