नई दिल्लीः 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बैठक बुलाई जिसमें तीनों सेना के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल हुए। 

इस बैठक में राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल, थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी और वायु सेना अध्यक्ष मार्शल एपी सिंह शामिल थे। 

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

बैठक के संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। 

हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि इस विषय में आज कैबिनेट समिति की होने वाली बैठक में आगे चर्चा की संभावना है। 

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और आसपास के इलाकों में सुरक्षा स्थिति को लेकर थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ने आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति के बारे में राजनाथ सिंह को जानकारी दी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीर्ष अधिकारी हमले के प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है तथा हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी और विनाश अभियान चालाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त जवानों को भेजा जा रहा है। 

राजनाथ सिंह ने एक्स पर किया था पोस्ट

वहीं, मंगलवार को राजनाथ सिंह ने पर्यटकों पर हुए हमले के बारे में दुख व्यक्त किया था। इस संबंध में एक्स पर पोस्ट लिखते हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। 

इस हमले में नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई। इस घटना के संबंध में अभी तीन संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर जारी की गई है। हाल के वर्षों में घाटी में हुए आतंकी हमलों में आतंकियों ने मंगलवार को सबसे बड़ी घटना को अंजाम दिया। 

इनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमन शाह और अब तल्हा के रूप में हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इनके कोड नाम भी थे जो मूसा, यूनुस और आसिफ हैं।