मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर बयान को लेकर घमासान, अनुराग ठाकुर बोले- ये पाकिस्तान की भाषा

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएं कि क्या मजबूरी है कि उन्हें पाकिस्तान की भाषा बोलनी पड़ रही है।

Rahul Gandhi & Mallikarjun Kharge

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे Photograph: (IANS)

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पहलगाम हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए एक बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये पाकिस्तान की भाषा है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े कई ऐसे उदाहरण हैं जहां उसकी और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी होती है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। यह भाषा पाकिस्तान की है, नेता कांग्रेस का है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है। ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएं कि क्या मजबूरी है कि उन्हें पाकिस्तान की भाषा बोलनी पड़ रही है।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मल्किर्जुन खड़गे एक तरफ तो सर्वदलीय मीटिंग में कहते हैं कि वे सरकार और देश के साथ हैं लेकिन अब कुछ और ही बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें हो क्या गया है।'

खड़गे के किस बयान पर मचा है हंगामा

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट के बावजूद सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई थी, इसलिए उन्हें (पीएम मोदी) इस हमले में हुई निर्दोष लोगों की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 

झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में केंद्र की सरकार ने पहलगाम की घटना पर इंटेलिजेंस चूक की बात मानी है। जब वह अपनी चूक मान रही है तो उसे हमले में हुई मौतों की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैंने एक अखबार में पढ़ा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले और खतरे का इनपुट केंद्र सरकार को तीन दिन पहले मिला था। इसे देखते हुए उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने) अपना कश्मीर का दौरा रद्द कर दिया था, लेकिन उन्होंने वहां जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की। वहां पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती की जानी चाहिए थी।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके बाद कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस उसे पूरा समर्थन देगी। पाकिस्तान के खिलाफ सरकार कार्रवाई के लिए जिस भी तरह आगे बढ़ेगी, कांग्रेस उनका साथ देगी। देश सबसे बड़ा है। देश के बाद ही कोई धर्म और जाति है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article