Pahalgam Attack के बाद कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन में चली गोलियां

कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी फंस गए और गोलीबारी हो रही है। यह इलाका मशहूर अबरबल झरने के पास पड़ता है

कुलगाम

कुलगाम Photograph: (सोशल मीडिया)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बुधवार को आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है। वादियों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच अब खर है कि कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी फंस गए और गोलीबारी हो रही है। यह इलाका मशहूर अबरबल झरने के पास पड़ता है, जो एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यह इलाका पुंछ जिले की सीमा से सटा हुआ है। यहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। इसके बाद भारी सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा है। 

अबरबल झरने के पास मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल कुलगाम क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान जिले के तंगमर्ग इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई। बता दें कि ये क्षेत्र प्रसिद्ध अबरबल झरने के पास स्थित है जो कि काफी मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है। ये क्षेत्र प्रदेश के पुंछ जिले की सीमा से सटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

उरी सेक्टर में दो आतंकी ढेर

बुधवार को सर्च ऑपरेशन में लगी सेना ने उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकी बारामुल्ला के उरी नाला में सरजीवन के जनरल क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, सेना ने आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article