म्यांमार भूकंप: NDRF और डॉक्टरों की विशेष टीम के लिए पासपोर्ट कार्यालय ने जारी किए 200+ पासपोर्ट, पूरी रात किया काम

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप, भारतीय विदेश सेवा, के नेतृत्व में, गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की पूरी टीम ने इस कार्य को तेजी और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए अथक परिश्रम किया। 

Regional Passport Office Ghaziabad, affected people in Myanmar, म्यांमार भूकंप, भारत ने म्यांमार भेजी विशेष टीमें, भारत की म्यांमार को मदद, म्यांमार आपदा,

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद। Photograph: (IANS)

गाजियाबादः म्यांमार में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर भारत सरकार ने तत्काल राहत और बचाव कार्यों के लिए एक विशेष टीम को रवाना किया है। इस टीम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गाजियाबाद और भारतीय सेना के आगरा बेस के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं, जो वहां प्रभावित लोगों की मदद करेंगे। 

इस मिशन के तहत, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद ने इन अधिकारियों और कर्मियों के लिए 200 से अधिक सरकारी पासपोर्ट (ऑफिशियल पासपोर्ट) जारी किए। इस महत्वपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय में पूरी रात काम किया गया ताकि राहत दल बिना किसी देरी के म्यांमार रवाना हो सकें। 

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप, भारतीय विदेश सेवा, के नेतृत्व में, गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की पूरी टीम ने इस कार्य को तेजी और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए अथक परिश्रम किया। स्वरूप ने बताया कि यह कार्य न केवल भारत सरकार की तत्परता को दर्शाता है, बल्कि संकटग्रस्त क्षेत्रों में त्वरित सहायता पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।

बताया गया कि इस विशेष टीम में प्रशिक्षित आपदा प्रबंधन कर्मी, डॉक्टर और अन्य आवश्यक विशेषज्ञ शामिल हैं, जो म्यांमार में बचाव एवं राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करेंगे। भारत सरकार की इस त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की जा रही है, क्योंकि इससे प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सकेगी।

गौरतलब है कि भारत हमेशा से ही पड़ोसी देशों को संकट के समय सहायता प्रदान करता रहा है। इस बार भी भारत सरकार ने अपने मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता देते हुए तुरंत कार्रवाई की है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि म्यांमार में प्रभावित लोगों को आवश्यक चिकित्सा और अन्य राहत सुविधाएं जल्द से जल्द प्राप्त हो सकें।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article