कटरा: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज, अंजनी पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी ने कटरा में एक जनसभा को संबोधित किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि कल मैंने सीएम अब्दुल्ला का एक बयान देखा था। आज भी उन्होंने कहा कि जब वो 7-8 क्लास में पढ़ते थे तब से इस प्रोजेक्ट का पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। अब बस मुझे ही सारे अच्छे काम पूरे करने हैं।

उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में इस परियोजना ने गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। इसे पूरा करना एक चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन हमारी सरकार ने हमेशा चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना। आज जम्मू-कश्मीर में बन रहे सभी मौसम के अनुकूल प्रोजेक्ट इसका उदाहरण हैं।

पाक ने पर्यटकों पर करवाया आतंकी हमला - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया।  उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था,  कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया।  पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं। ''

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, ''पाकिस्तान के साजिश के खिलाफ जम्मू कश्मीर के लोगों ने ताकत दिखाई है।  दुनिया भर के आतंकी मानसिकता को जम्मू कश्मीर के लोगों ने जवाब दिया है।  आतंक ने घाटी में स्कूल भी जलाया था।  हमारे पड़ोस का देश मानवाता का विरोधी और मेल जोल का विरोधी है।  वो ऐसा देश है जो गरीब के रोजी रोटी का विरोध है। '' 

कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे नेटवर्क 

पीएम मोदी ने कहा, "आज का कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णोदेवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर की घाटी भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक। यह अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी हकीकत बन गया है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है।''

उन्होंने कहा कि चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये ब्रिज, एफिल टॉपर से भी उंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। चिनाब ब्रिज हो या फिर आंजी ब्रिज.... ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू-कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी।