जम्मू-कश्मीर में मारे गए सात नागरिक
नई दिल्लीः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)' लांच किया। हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में सीजफायर उल्लंघन किया। इसमें सात भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मारे गए सात लोगों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर बसे गांवों में तोपखाने और मोर्टार से गोलीबारी की। इस हमले में 38 लोग घायल हो गए।
पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी से कई जिले प्रभावित हैं। सबसे अधिक पुंछ जिला प्रभावित हुआ। इस हमले में सात लोग मारे गए। वहीं, 25 लोग घायल हो गए। इसी तरह बारामूला के उरी सेक्टर में 10 लोग घायल हुए हैं। राजौरी जिले में भी तीन लोग घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि देर रात भारत की तीनों सेनाओं थल सेना, वायु सेना और नौसेना द्वारा संयुक्त अभियान के रूप में 'ऑपरेशन सिंदूर' लांच किया गया था। इसमें पीओके और पाकिस्तान के प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। जिन जगहों पर हमला किया गया वे लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकाने हैं।
भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव
पहलगाम में हुए पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। इस संबंध में भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इसमें पहले सिंधु जल संधि पर रोक लगाई गई थी। इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया था।
वहीं, पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों पर पूर्णतः प्रतिबंध का ऐलान किया था। इसकी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ भी कुछ कदम उठाए थे। इसमें शिमला समझौते से अलग कर लिया था। इसके अलावा पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों के आवागमन पर रोक लगाई थी।