ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का सख्त था आदेश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला जाएगा

भारत ने कश्मीर को लेकर भी अपनी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, भारत अब किसी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा और केवल एक मुद्दे पर बात हो सकती है—पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी।

एडिट
पीएम मोदी, मन की बात, मन की बात पहलगाम हमले का जिक्र, पीएम मोदी ने क्या कहा,

नई दिल्लीः 7 मई की रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ढांचे पर ऐसा सटीक और घातक हमला किया, जिसने वहां की सैन्य और रणनीतिक व्यवस्था को झकझोर दिया। इस ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को साफ आदेश था कि अगर वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला जाएगा।" 

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह एक सतत अभियान है, जो सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत के न्यू नॉर्मल दृष्टिकोण को दर्शाता है।

सूत्रों के अनुसार, अब पाकिस्तान की हर उकसावे वाली कार्रवाई का सीधा और निर्णायक जवाब मिलेगा। इस ऑपरेशन ने न सिर्फ सैन्य स्तर पर, बल्कि राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर भी पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है।

 "अब और बात नहीं, सिर्फ कार्रवाई होगी"

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि यह अब हमेशा की तरह नहीं चल सकता। पाकिस्तान को इस नए यथार्थ को स्वीकार करना होगा। भारत अब पीड़ित और अपराधी को एक ही तराजू में नहीं रखेगा।"

इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत पर जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय बलों ने उसे विफल कर दिया। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 100 से अधिकआतंकियों को मार गिराया गया और उनके कई लॉन्च पैड्स, प्रशिक्षण केंद्रों व हथियार भंडारों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने कहा, “हमने आतंकवादी हमले का करारा जवाब दिया है। हमारे पास ठोस खुफिया और उपग्रह साक्ष्य हैं जो पुष्टि करते हैं कि आतंकवादी ठिकानों को सटीकता से ध्वस्त किया गया।” बता दें कि प्रमुख आतंकी ढांचे के ध्वस्त होने की पुष्टि अब सैटेलाइट तस्वीरों और खुफिया सूचनाओं से भी हो चुकी है। 

ऑपरेशन 'सिंदूर' पूरी रणनीति तरीके से आगे बढ़ रहाः वायुसेना

भारतीय वायुसेना (IAF) ने कहा है कि ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत उसे जो कार्य सौंपे गए थे, वे पूरी सटीकता और पेशेवर दक्षता के साथ पूरे किए गए हैं। हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऑपरेशन अब भी जारी है।

वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा: "ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायुसेना ने अपने लक्ष्यों को पूरी तरह सटीकता और गोपनीयता के साथ अंजाम दिया है। चूंकि अभियान अभी जारी है, इसलिए पूरी जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी। हम सभी से अपील करते हैं कि अफवाहें न फैलाएं और अपुष्ट खबरों से बचें।"

सैटेलाइट इमेजों ने पाकिस्तान के इनकार की पोल खोल दी है। चीन की मिजाजविजन और भारत की कावास्पेस जैसी एजेंसियों द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों में नूर खान, रहीम यार खान, जैकबाबाद और भोलारी एयरबेस पर भारी नुकसान दिख रहा है।

ISI के संरक्षण में पल रहे आतंकी ठिकाने तबाह

भारत ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और मुरीदके स्थित लश्कर के ट्रेनिंग कैंप्स पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की। इन ठिकानों पर सबसे अधिक शक्तिशाली हथियारों का प्रयोग कर उन्हें पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया। यह भी स्पष्ट संदेश है कि भारत अब केवल आतंकी कैंपों को नहीं, बल्कि उनके मुख्यालयों को भी निशाना बनाएगा। भारत ने स्पष्ट कर दिया है—हम पीड़ित और अपराधी को एक नजर से नहीं देख सकते। पाकिस्तान को हर साजिश का जवाब अब उसके घर में मिलेगा।

7 मई को लॉन्च किए गए ऑपरेशन 'सिंदूर' का उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला करना था। यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक घातक आतंकी हमले के बाद उठाया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article