नई दिल्ली: पहलगाम में पिछले महीने हुए भयावह आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने एक संयुक्त अभियान में बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। 1971 के युद्ध के बाद यह पहली बार है जब तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ एक साथ मिलकर किसी ऑपरेशन के लिए काम किया है।

हाल के सालों में पाकिस्तान के खिलाफ इतने बड़ पैमाने पर भारत की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

ऑपरेशन सिंदूर: अब तक क्या बातें सामने आई हैं?

1. सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''ऑपरेशन सिंदूर'' के तहत रात 1.44 बजे सैन्य हमले किए गए। 

2. इस ऑपरेशन के तहत, सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती रही है और उन्हें निर्देशित किया जाता रहा है। 

3. सूत्रों ने बताया कि हमलों में तीनों सेनाओं, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों यानी मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। 

4. एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेना ने कामिकेज ड्रोन का भी इस्तेमाल किया - जिसे 'लोइटरिंग एम्युनिशन' के रूप में भी जाना जाता है। यह ऐसे हथियार होते हैं जिन्हें लक्ष्य पर जाकर क्रैश होने के लिए डिजाइन किया गया है। यह वारहेड लेकर टार्गेट पर जाते हैं। 

5. सेना ने कहा कि 9 स्थलों को निशाना बनाया गया। सेना ने बताया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है। सेना ने कहा, 'भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।'

6. सूत्रों के अनुसार जिन 9 जगहों पर स्ट्राइक किए गए उसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। भारत का यह सैन्य ऑपरेशन पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। 

7. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन पर नजर रखे हुए थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इसका बदला लेने की बात कही थी।

8. ऑपरेशन के तुरंत बाद एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से देर रात बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। 

9. सेना ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तृत जानकारी आज बुधवार को दिन में दी जाएगी।

10. इस बीच भारत के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी की है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग के बीच 3 नागरिकों के मारे जाने की भी खबरें हैं।