ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले का जवाब, पाकिस्तान में आतंक के 4 और पीओके में 5 ठिकानों पर हमले

भारत ने हमले के बाद कहा कि उसने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है।

एडिट
Air Strike

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (IANS)

नई दिल्ली: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने बड़ी एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है। मंगलवार देर रात भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। यह सटीक हमले रात 1:44 बजे  किए गए। सूत्रों के अनुसार भारत के इस पूरे ऑपरेशन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार निगरानी कर रहे थे। इसे कोडनेम 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) दिया गया था।

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था। कोडनेम 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत रात भर किए गए सटीक हमलों में कुल नौ जगहों को निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान सैन्य ठिकानों को हमने निशाना नहीं बनाया: भारत

भारत ने कार्रवाई के बाद कहा, 'हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और उकसावे की प्रकृति की नहीं रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।'

वहीं, पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने कोटली, मुरीदके, बहावलपुर, चक अमरू, भिम्बर, गुलपुर, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में दो साइटों पर हमला किया।

सियालकोट, बहावलपुर, चक अमरू और मुरीदके अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार हैं और बाकी इलाके नियंत्रण रेखा के पार पीओके में स्थित हैं। मुरीदके आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है, जिसे हाफिज सईद चलाता है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहलवापुर जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा है, जिसे मौलाना मसूद अजहर चलाता है। 

पकिस्तानी पीएम ने कहा- जवाब देंगे

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुष्टि की कि भारत ने सटीक सैन्य हमले किए। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को भारत द्वारा किए गए युद्ध के इस कृत्य का जोरदार जवाब देने का पूरा अधिकार है, और एक जोरदार जवाब दिया जाएगा।'

इस बीच एलओसी पर पाकिस्तीन की ओर से भारी फायरिंग की खबरें हैं। पाकिस्तन ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी की है। भारत की ओर से भी पाकिस्तान की कार्रवाई का मजबूती से जवाब दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article