'ऑपरेशन अखल' के तीसरे दिन 3 और आतंकी ढेर, कुल संख्या 6 हुई, एक जवान घायल

सुरक्षाबलों ने शुक्रवार कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। शुक्रवार रात ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोका गया था, लेकिन शनिवार सुबह फिर से कार्रवाई शुरू हुई और उसी दिन 3 आतंकियों को ढेर किया गया

jammu kashmir security forces killed one terrorists during operation akhal

जम्मू-कश्मीर में मारा गया आतंकी Photograph: (आईएएनएस)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में तीसरे दिन भी ऑपरेशन 'अखल' जारी है। रविवार को हुई भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि एक भारतीय जवान घायल हो गया। इससे पहले शनिवार को तीन आतंकी मारे गए थे। इस तरह अब तक कुल छह आतंकियों को मार गिराया जा चुका है।

शनिवार रात भर अखल जंगलों में विस्फोटों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं। यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच हो रही है, जो अब भी जारी है।

ऑपरेशन 'अखल' 

शुक्रवार को खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ छिड़ गई।

शुक्रवार रात ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोका गया था, लेकिन शनिवार सुबह फिर से कार्रवाई शुरू हुई और उसी दिन तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

मारे गए आतंकी किस संगठन से थे?

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को मारे गए आतंकी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े थे। TRF, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक फ्रंट संगठन है। यही संगठन हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले चुका है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।

इस ऑपरेशन में हाई-टेक निगरानी प्रणाली और विशेष अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और सेना की 15वीं कोर के कमांडर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

ऑपरेशन महादेव और शिव शक्ति के बाद तीसरा बड़ा अभियान

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम नरसंहार के दोषी लश्कर के आतंकियों को श्रीनगर के पास डाचीगाम में मार गिराया गया था। इसके अगले ही दिन, 29 जुलाई को ऑपरेशन शिव शक्ति में सेना ने दो और आतंकियों को ढेर किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article