जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की दोनों सीटों पर जीत, महबूबा मुफ्ती की बेटी हारीं...जानिए प्रमुख सीटों का हाल

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के पांच साल बाद वहां पर यह चुनाव हुआ है।

एडिट
Omar Abdullah won both seats in jk Mehbooba Mufti's daughter lost Know status of Jammu and Kashmir assembly elections 2024 major seats results

जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की दोनों सीटों पर जीत, महबूबा मुफ्ती की बेटी हारीं...जानिए प्रमुख सीटों का हाल (फोटो- IANS)

जम्मू: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा कुल 90 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इन नतीजों में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) 42 सीटें मिली है। दूसरे नंबर पर भाजपा है जिसे इस चुनाव में 29 सीटों पर जीत मिली है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में लड़ रही कांग्रेस को छह सीटों में जीत मिली है। वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को केवल तीन सीट पर ही जीत मिली है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुला है और पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। बाकी के बचे 10 सीटे अन्य दलों के खातों में गए हैं।

बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती की भी हार हुई है। इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था। उन्हें दोनों सीटों से जीत मिली है। वे बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से 36,010 वोटों के अंतर से और गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र से 10,346 मतों से जीत हासिल की है।

बेटे के दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू और कश्मीर के अगले सीएम होंगे। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के पांच साल बाद यह चुनाव हुआ है।

यहां देखें जम्मू-कश्मीर की कुछ प्रमुख सीटें और इनके नतीजों की लिस्ट

सीटों के नाम              उम्मीदवारों के नाम और पार्टी

गंदरबल -उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), बशीर अहमद मीर (जेकेपीडीपी), सरजन अहमद वागे (निर्दलीय)

इस सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) के बशीर अहमद मीर को 10574 वोटों से हराया है। तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार ईशफाक अहमद शेख थे जिन्हें कुल 6060 वोट मिले हैं।

बिजबेहरा - इल्तिजा मुफ्ती (पीडीपी), बशीर अहमद शाह वीरी (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

इस सीट से पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती चुनाव मैदान में थी। इल्तिजा मुफ्ती को नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी ने 9,770 वोटों से हरा दिया है। बता दें कि इस बार महबूबा मुफ्ती ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था।

सोपोर - इरशाद रसूल (नेशनल कॉन्फ्रेंस), एजाज अहमद गुरु (निर्दलीय)

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता इरशाद रसूल को जीत मिली है। इरशाद रसूल को 26,975 वोट मिले हैं वहीं दूसरे ओर निर्दलीय उम्मीदवार मुर्शलीन आजिर को 6619 वोट मिले हैं।

साल 2001 में संसद पर हमले करने के दोषी अफजल गुरु के भाई एजाज अहमद गुरु जिन्होंने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था, उन्हें इस सीट पर हार मिली है। एजाज अहमद गुरु को 129 वोट मिले हैं जबकि नोटा पर 341 वोट पड़े हैं।

चन्नापुरा -  मुश्ताक गुरु (नेशनल कॉन्फ्रेंस), सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी (जेकेएपी)

चन्नापुरा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता मुश्ताक गुरु की जीत हुई है। इनकी 5688 वोटों से जीत हुई है। पूर्व शिक्षा मंत्री सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी भी इस सीट से चुनाव मैदान में थे। इस चुनाव में उनकी हार हुई है। बुखारी ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी से अलग हो कर साल 2020 में एक अलग ही पार्टी बनाई थी।

बडगाम - उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), आगा मुंतजिर मेंहदी (पीडीपी)

इस सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की जीत हुई है। गंदरबल और इस सीट को नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ माना जाता है। उमर अब्दुल्लाह ने 18,485 वोटों से जीत दर्ज की है। पीडीपी के आगा मुंतजिर मेंहदी को 17525 वोट मिले हैं।

बारामुला- जावेद हुसैन बेग (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मुजफ्फर हुसैन बेग (निर्दलीय)

बारामुला सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और उम्मीदवार जावेद हुसैन बेग को जीत मिली है। उन्होंने 11773 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार शोएब नबी लोन को हराया है। शोएब नबी लोन को कुल 10750 वोट मिले हैं।

कुपवारा - सजाद लोन (पीपुल्स कॉन्फ्रेंस), मीर मोहम्मद फयाज (पीडीपी)

इस सीट से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन को हार मिली है। कुपवारा सीट से पीडीपी के मीर मोहम्मद फयाज की जीत हुई है। उन्हें 27773 वोट मिले हैं। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता नासिर असलम वानी को 9797 वोटों से हराया है। इस चुनाव में सज्जाद लोन को कुल 7457 वोट मिले हैं।

हंदवारा - सज्जाद गनी लोन (पीपुल्स कॉन्फ्रेंस), चौधरी मोहम्मद रमजान (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने हंदवारा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 29812 वोट मिले हैं। लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता चौधरी मोहम्मद रमजान को केवल 662 वोटों से हराया है।

नगरोटा - देवेन्द्र सिंह राणा (भाजपा), जोगिंदर सिंह (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

जम्मू और कश्मीर के नगरोटा सीट से भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह राणा जीते हैं। उन्हें 48113 वोट मिले हैं। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार को 30 हजार से भी अधिक वोटों से हराया है।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार की जीत, पिता और चाचा की आतंकियों ने कर दी थी हत्या
छंब - तारा चंद (कांग्रेस), राजीव शर्मा (भाजपा), सतीश शर्मा (निर्दलीय)

इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश शर्मा ने भाजपा के नेता राजीव शर्मा को करीब सात हजार वोटों से हराया है। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का भी प्रदर्शन खराब ही रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद को केवल 16449 वोट ही मिले हैं।

नौशेरा - रविंदर रैना (भाजपा), सुरिंदर कुमार चौधरी (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

नौशेरा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार सुरिंदर कुमार चौधरी ने भाजपा नेता रविंदर रैना को 7819 वोटों से हराया है। इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के नेता को केवल 1456 वोट ही मिले हैं।

बीरवाह - सैफी अहमद वानी (नेशनल कॉन्फ्रेंस), नजीर अहमद खान (निर्दलीय)

इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सैफी अहमद वानी ने जीत दर्ज की है। वानी को कुल 20118 वोट मिले हैं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार नजीर अहमद खान को 4161 वोटों से हराया है।

सेंट्रल शाल्टेंग- तारिक हमीद कर्रा (कांग्रेस), मुहम्मद इरफान (निर्दलीय)

जम्मू और कश्मीर के सेंट्रल शाल्टेंग सीट पर कांग्रेस की जीत मिली है। कांग्रेस नेता हमीद कर्रा को कुल 18933 वोट मिले हैं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मुहम्मद इरफान शाह को 14395 वोटों से हराया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article