ओडिशा में पानी के तेज बहाव में यूट्यूबर बह गया, लापता Photograph: (एक्स)
भुवनेश्वरः ओडिशा के कोरापुट जिले में 22 वर्षीय यूट्यबूर वीडियो बनाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया। यह घटना जिले के दुदुमा झरने के पास हुई। घटना का वीडियो कैमरे में कैद है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर बहरामपुर का रहने वाला था और उसकी पहचान सागर तुडु के नाम से हुई है। युवक झरने में खड़ा होकर ड्रोन शॉट से वीडियो बना रहा था तभी पानी का स्तर बढ़ता गया और वह चट्टानों के बीच में फंस गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोगों ने उसे रस्सी से बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि युवक अपना संतुलन खो बैठा।
सागर के दोस्त अभिजीत बेहरा ने एनडीटीवी को बताया कि वह कई पर्यटक स्थानों पर वीडियो बनाने के लिए उनके साथ था। मामले में आगे की जानकारी आनी बाकी है।
चट्टान पर खड़ा है युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सागर एक चट्टान पर खड़ा है, जहां पर माचाकुंडा बांध से पानी छोड़ा गया था। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, कोरापुट जिले में भारी बारिश के कारण अधिकारियों ने लामापुट इलाके में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया था।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस और अग्निशमन की टीम के कर्मी पहुंचे हैं और बचाव अभियान शुरू किया है। हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।