नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को जेईई मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित किए। इसमें 24 अभ्यर्थियों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। 

इस साल जेईई मेंस की परीक्षा दो चरण में आयोजित की गई थी। पहला जनवरी और दूसरा अप्रैल में। इस परीक्षा के दोनों चरणों में कुल 15,39,848 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि 14,75,103 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। जनवरी के सत्र में 13,11,544 छात्रों ने आवेदन किया था और 12,58,136 परीक्षा में शामिल हुए थे। 

वहीं, अप्रैल के सत्र के लिए 10,61, 840 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 9,92,350 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। एनटीए द्वारा यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट 13 भाषाओं में आयोजित किया गया था। परीक्षा के लिए 300 शहर निर्धारित किए गए थे। इसमें 15 अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा स्थल भी निर्धारित किए गए थे। अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा केंद्रों में दोहा, दुबई, सिंगापुर, वाशिंगटन में आयोजित की गई थी। 

आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दोनों चरणों के लिए किया था आवेदन

इनमें से 8,33,536 अभ्यर्थियों ने दोनों चरणों के लिए आवेदन किया था और 7,75,383 अभ्यर्थियों ने दोनों चरणों की परीक्षा दी थी। जिन अभ्यर्थियों ने दोनों सत्र में परीक्षा दी थी , उनमें बेहतर स्कोर वाले नतीजे घोषित किए गए। 

परीक्षा में 24 छात्रों को पूरे 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं। इनमें राजस्थान से सर्वाधिक सात छात्र शामिल हैं। वहीं, महाराष्ट्र और तेलंगाना से चार-चार छात्रों को 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं। उत्तर प्रदेश के तीन अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल के दो अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं। 

दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से एक-एक अभ्यर्थी को पूरे अंक मिले हैं। टॉपर्स की लिस्ट में दो छात्राएं हैं। 

इसके साथ ही एनटीए ने जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैटेगरी वाइज स्कोर भी जारी किया है। इसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 93.10 पर्सेंटाइल है। वहीं, आर्थिक रूप से पिछड़े हुए अभ्यर्थियों के लिए यह 80.38 है। ओबीसी (नान क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थियों के लिए 79.43 पर्सेंटाइल, एससी के लिए 61.15 पर्सेंटाइल और एसटी के लिए 47.90 पर्सेंटाइल निर्धारित किए गए हैं। 

वहीं, विकलांग अभ्यर्थियों के लिए स्कोर 0.0079 पर्सेंटाइल है। परीक्षा में ईमानदारी और अखंडता बनाए रखने के लिए एनटीए ने काफी सुरक्षा उपाय किए थे जिसमें एआई बेस्ट वीडियो अनालिटिक्स, लाइव सीसीटीवी सर्विलांस, 5जी जैमर लगाए थे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी ली गई थी। 

आईआईटी में मिलेगा दाखिला

इन सब उपायों को अपनाने के बावजूद 110 अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों के इस्तेमाल के चलते परिणाम रोक दिए गए थे वहीं अन्य 23 अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापन में गड़बड़ी पाई गई। 

इस परीक्षा में अगले चरण के लिए चुने गए अभ्यर्थी जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे और इसमें उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में हिस्सा ले सकेंगे।