जेवर एयरपोर्टः किसानों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, सीएम योगी ने बढ़ाया भूमि अधिग्रहण का मुआवजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी आश्वासन दिया कि अधिग्रहण से प्रभावित हर किसान परिवार के पुनर्वास, रोजगार और सेवायोजन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

एडिट
Noida land rate increased , Greater Noida land accusion rate increased , jewar airport latest news ,

भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 3,100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विकास के लिए भूमि दे रहे किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 3,100 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की। इसके साथ ही नियमानुसार ब्याज भी देय होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अधिग्रहण से प्रभावित हर किसान परिवार के पुनर्वास, रोजगार और सेवायोजन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। किसानों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा को 'मनचाही मुराद' करार देते स्वागत किया और 'जय श्रीराम' के नारों के साथ उनका आभार व्यक्त किया। किसानों ने ऐलान किया कि अब वे अयोध्या धाम जाकर श्रीरामलला के दर्शन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की कि अगले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने की किसानों से सीधी बातचीत

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं, चिंताओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यमुना प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ को मंच पर बुलाकर अब तक दो चरणों में हुए भूमि अधिग्रहण और किसानों के पुनर्वास की स्थिति का ब्योरा देने का निर्देश दिया। सीईओ ने बताया कि केवल उत्तराधिकार और वरासत जैसे लंबित मामलों का मुआवजा दिया जाना शेष है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर किसान की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

एयरपोर्ट परियोजना से क्षेत्र को नई दिशा

मुख्यमंत्री ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट पर 9 दिसंबर को वेलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो चुकी है, और अप्रैल 2025 से उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर 40 एकड़ क्षेत्र में एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग) हब का विकास किया जा रहा है। यह हब विमानों की मरम्मत और रखरखाव का वैश्विक केंद्र बनेगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन से औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कई औद्योगिक सेक्टर विकसित हो रहे हैं, जो आने वाले समय में देश के सबसे बड़े औद्योगिक और सर्विस सेक्टर केंद्रों में शामिल होंगे।

नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल, ईस्टर्न पेरीफेरल रोड और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है। हाईस्पीड रेल का स्टेशन एयरपोर्ट टर्मिनल के पास होगा, जिससे दिल्ली से एयरपोर्ट तक की दूरी महज 21 मिनट में तय की जा सकेगी।

किसानों के योगदान की सराहना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के विकास में किसानों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने बताया कि अब तक 1,334 हेक्टेयर यानी करीब 3,300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों की मांगें पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर, जो अब तक अंधेरे में था, जल्द ही वैश्विक मानचित्र पर चमकने वाला है। अगले 10 वर्षों में यह क्षेत्र देश के सबसे उन्नत इलाकों में शामिल होगा और दुनिया इसकी समृद्धि को देखेगी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article