बिहार की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण, चुनावी साल में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

Bihar Assembly Election से पहले CM Nitish Kumar ने बड़ा ऐलान करते हुए सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।

nitish kumar declared 35 percent reservation for women in government jobs ahead of bihar assembly election

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान Photograph: (आईएएनएस)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत की घोषणा की है। चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने के नजरिए से इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। 

बिहार में हालांकि इससे पहले भी महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण था लेकिन इसमें बिहार से बाहर की भी महिलाएं शामिल थीं। हालांकि, अब नई घोषणा के तहत बिहार की निवासी महिलाओं को ही आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। अन्य राज्यों की महिलाएं इससे बाहर हो जाएंगी। अन्य राज्यों की महिला अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी में अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन करना होगा।

महिला वोटर्स को आकर्षित करने का कदम 

इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी, ऐसे में चुनावों से पहले इस कदम को महिला मतदाताओं को आकर्षित करने वाला कदम माना जा रहा है।

बिहार कैबिनेट की आज बैठक हुई जिसमें 43 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें बिहार में अनियमित मानसून और सूखे की स्थिति में किसानों को सहायता के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। 

इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत जिन दिव्यांगजनों ने यूपीएससी की प्रिलिम्स परीक्षा पास की है, उन्हें 1 लाख रुपये की सहायता राशि और जिन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की प्रिलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की होगी, उन्हें 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।  

बिहार युवा आयोग को हरी झंडी

नीतीश कुमार सरकार ने इससे पहले आज सुबह बिहार युवा आयोग के गठन को हरी झंडी दे नदी है। यह आयोग राज्य में युवाओं को शिक्षा और रोजगार जैसे विषयों पर सलाह देगा। इस आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष समेत सात सदस्य होंगे। इस आयोग के सदस्यों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होगी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article