दिन दहाड़े निहंग सिखों ने शिवसेना नेता संदीप थापर पर तलवारों से किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई घटना

शुक्रवार सुबह शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा अपने गनमैन के साथ सिविल अस्पताल चलाने वाली संवेदना ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने आए थे।

एडिट
Nihang Sikhs attacked Shiv Sena leader Sandeep Thapar with swords in broad daylight, incident captured in CCTV

Nihang Sikhs attacked Shiv Sena leader Sandeep Thapar with swords in broad daylight, incident captured in CCTV

लुधियानाः यहां शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर शुक्रवार तीन से चार निहंग सिखों ने तलवारों से हमला कर दिया। शहीद सुखदेव थापर के वंशज संदीप थापर पर एक मोहल्ले में भाषण देने के बाद हमला किया गया। थापर पर हुए हमले को लेकर हिंदू संगठनों ने छह जुलाई को लुधियाना बंद का ऐलान किया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह संदीप अपने गनमैन के साथ सिविल अस्पताल चलाने वाली संवेदना ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने आए थे। दोपहर में लुधियाना सिविल अस्पताल के बाहर उनपर हमला हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

हाथ जोड़कर दया की भीख मांगते रहे लेकिन...

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, जब हमला हुआ तो थापर अस्पताल के बाहर व्यस्त सड़क पर स्कूटर चला रहे थे। फुटेज में दिखाया गया है कि अस्पताल से बाहर निकलते समय आरोपी थापर का पैदल पीछा कर रहे थे और उनके साथ उनका गनमैन भी था। थोड़ी ही देर बात उनको आरोपी बीच सड़क घेर लेते हैं। गनमैन उतर जाता है और दो आरोपी उनपर तलवारों से हमला कर देते हैं। वहीं एक आरोपी गनमैन को दूसरी तरफ खींचकर ले जाता है।

सीसीटीवी फुटेज में हमले के दौरान शिवसेना नेता को हाथ जोड़कर दया की भीख मांगते देखा जा सकता है। जबकि हमलावरों में से एक तलवार से उनके सिर पर बार-बार वार करता रहा। इसके बाद वह स्कूटर से नीचे गिर जाते हैं और फिर से उनपर आरोपी तलवारों से हमला करने लगते हैं।

संदीप थापर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया है। हमले के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ सिविल अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।

संदीप थापर पर हमले पर लुधियाना के डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने कहा, "सुबह करीब 11:30 बजे तीन अज्ञात लोगों ने संदीप थापर पर तलवार से हमला किया। वह घायल हो गए और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है...वह खतरे से बाहर हैं...आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा..."

घटना के बाद निशाने पर मान सरकार 

शिवसेना पंजाब के युवा विंग के अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि थापर को तीन बंदूकधारी मुहैया कराए गए थे, लेकिन एक सप्ताह पहले ही पुलिस ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली। हालांकि, बाद में गनमैन की सेवाएं बहाल कर दी गईं।अरोड़ा ने आरोपों लगाए हैं कि गनमैन ने आरोपी को आसानी से भागने दिया।

वहीं,  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह घटना राज्य में "कानून व्यवस्था की स्थिति के पूरी तरह ध्वस्त होने" का संकेत देती है।

बादल ने कहा, "जिस तरह से दिनदहाड़े व्यस्त इलाकों में इस तरह के हिंसक हमले हो रहे हैं, उससे पता चलता है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपनी नींद से जागना चाहिए और तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए।"

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने थापर पर हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। यहां आज गुंडागर्दी का राज है। चाहे कोई भी इंसान हो उस पर इस तरह का कातिलाना हमला होना बेहद ही निंदनीय है। पंजाब में कानून का मजाक बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि इतना दर्दनाक सीन था। आज पूरा पंजाब सहम गया होगा।

हिंदू संगठनों ने छह जुलाई को लुधियाना बंद का ऐलान किया

पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर पर हुए हमले को लेकर हिंदू संगठनों ने छह जुलाई को लुधियाना बंद का ऐलान किया है। यह बंद सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। डीएमसी अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए शिवसेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया है। हिंदू संगठनों की ओर से शनिवार को लुधियाना बंद का ऐलान किया गया है। बंद सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान घायल शिवसेना नेता संदीप थापर भी हमारे साथ होंगे, जिनका इस वक्त ऑपरेशन चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article