दिल्ली में मॉनसून की एंट्री के बाद कूल-कूल हुआ मौसम, जानें अगले 7 दिन का हाल; IMD ने बताया

मौसम का असर दिल्ली की हवा पर भी साफ देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 अंक पर रहा।

delhi ka mausam ka haal aaj ka mausam delhi me barish kab hogi

Delhi Rain Photograph: (Ians)

नई दिल्ली: इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को दिल्ली में मॉनसून आ गया गया। इस दौरान ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, राहत की बात ये हैं कि अगले सप्ताह भर तक बादल और बारिश का मौसम बना रहेगा। मौसम का असर दिल्ली की हवा पर भी साफ देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा।

कैसा रहेगा मौसम, IMD ने बताया 

सोमवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गर्जना के साथ तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है। एक जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 से 34 और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री रह सकता है। इसके बाद सोमवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार के बाद भी सप्ताहभर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे।

आमतौर पर राजधानी में मानसून की शुरुआत काफी तेज बारिश से होती है। पिछले साल मानसून की एंट्री 200 एमएम से अधिक बारिश के साथ हुई थी। इस बार बारिश हल्की रही। राजधानी (सफदरजंग) में 5.1 एमएम, पालम में 13.6 एमएम, लोदी रोड में 5.3 एमएम, रिज में 0.3 एमएम और आया नगर में 9.9 एमएम बारिश हुई। हालांकि मई के बाद जून में भी सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

सामान्य से 4 डिग्री कम रहा पारा

रविवार को बारिश और बादलों की वजह से तापमान में भी बड़ी गिरावट आई। राजधानी का अधिकतम तापमान महज 32.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4.4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। हवा में नमी का स्तर 77 से 98 प्रतिशत रहा। कई दिनों बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई।

उत्तराखंड में स्कूल बंद करने के आदेश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।

सोमवार को एक दिन के लिए चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article