NEET UG Result 2025 topper: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को नीट यूजी 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में छात्रा आशी सिंह ने 12वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने नीट यूजी 2025 में सफलता हासिल करने पर खुशी जाहिर की और अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है।
छात्रा आशी सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "इस बार का पेपर बहुत कठिन था और इसके बावजूद मेरा रिजल्ट अच्छा आया है। मेरे पास होने से परिवार के लोग भी बहुत खुश हैं। मैंने अपनी पढ़ाई के दौरान क्लास में पढ़ाए गए सिलेबस को फॉलो किया। मैंने पढ़ाई के दौरान मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं किया, मैं सिर्फ अपनी मां के फोन का पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करती थी।"
छात्र मनु शर्मा ने 43वीं रैंक हासिल की है। छात्र ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद थी कि मेरा रिजल्ट अच्छा आएगा। मैं करीब 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था और उसी मेहनत का नतीजा है कि मेरी रैंक 43वीं आई है। मैं अपनी सफलता से काफी खुश हूं।
राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश कुमार टॉपर
बता दें कि राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश कुमार ने 720 में से 686 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। महेश एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी में हैं। उनकी पढ़ाई की यात्रा मेहनत, अनुशासन और लगन से भरी रही है।
नीट यूजी 2025 का रिजल्ट फाइनल आंसर की के साथ अब आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से विषयवार अंक, कुल स्कोर, प्रतिशत रैंक और अपनी योग्यता स्थिति वेबसाइट पर देख सकते हैं।
एनटीए जल्द ही एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए जरूरी कट-ऑफ अंक भी जारी कर सकता है। पिछले साल, सामान्य श्रेणी के लिए कट-ऑफ 50 प्रतिशत था, जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लिए यह 40 प्रतिशत था।