लालू की कुंभ पर की गई टिप्पणी पर एनडीए नेताओं ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर पूर्व रेलमंत्री लालू यादव ने इसे रेलवे का कुप्रबंधन बताते हुए अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की। वहीं, कुंभ को लेकर की गई टिप्पणी पर एनडीए नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Lalu Yadav, rjd chief, new delhi railway station stampede

Lalu Yadav Photograph: (आईएएनएस)

पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव ने शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर सवाल खड़े किए हैं। लालू ने इसके लिए रेलवे मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भीड़ को संभालने में कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर भी टिप्पणी की जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल, एक पत्रकार को सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा "कुंभ का कोई मतलब है? फालतू है।" लालू के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। लालू का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

भगदड़ में मारे गए 18 लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लालू यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की भी मांग की। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को 'रेलवे का कुप्रबंधन' बताया है।

ज्ञात हो कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान गई है। भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। 

एनडीए नेताओं की तरफ से आई प्रतिक्रिया

लालू के कुंभ को लेकर दिए गए जवाब पर एनडीए नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आईं हैं।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि " कुंभ करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सवाल है, लालू यादव ने मानव जाति की सबसे पवित्र सभा पर अशोभनीय टिप्पणी व्यक्त कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्हें बिना देर किए माफी मांगनी चाहिए।"

वहीं लालू के इस बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा " लालू यादव को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। लेकिन समय-समय पर लोगों की आस्था पर हमला करना उनके चरित्र में है। कई समाजवादी नेताओं और उनके परिवारों ने संगम में डुबकी लगाई है। क्या यह भी 'फालतू' था?"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article