वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या (फोटो- IANS)
Table of Contents
मुंबई: एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार को अज्ञात लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया था जिसमें उन्हें गोली लगी थी। फायरिंग के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ा है।
यह घटना उस समय घटा है जब सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मामले में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की गई थी जिसमें उन्हें तीन गोली लगी है। जानकारी मिलते ही राकांपा, कांग्रेस और महायुति के नेता तथा बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए थे।
घात लगाए हमलावरों ने किया है हमला
जानकारी के अनुसार, उनके कार्यालय के बाहर कम से कम दो-तीन लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया है। जैसे ही वह कार्यालय पर पहुंचे हमलावर दौड़ते हुए आए और व्यवसायी-सह-राजनेता सिद्दीकी पर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चलाईं। उन्हें दो-तीन गोलियां लगीं, जिनमें से एक सीने में लगी है। पास में खड़े एक सहयोगी को भी पैर में गोली लगी है।
घटना रात करीब 9.30 बजे की है। हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी के तुरंत बाद अंधेरी पूर्व से दो लोगों को हिरासत में लिया गया और अपराध शाखा द्वारा आगे की जांच जारी है।
एमवीए नेताओं ने शासन पर उठाया सवाल
हादसे के समय उनके सहयोगियों और अन्य लोगों ने बाबा सिद्दीकी को बांद्रा पश्चिम के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं ने सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या के लिए महायुति शासन की आलोचना की है और उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ