नागपुर हिंसाः सीएम फड़नवीस ने दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की दी चेतावनी

सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने नागपुर में हुई हिंसा को लेकर दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंन दंगाइयों से सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई की बात कही है।

Devendra Fadanvis cm maharashtra

दंगाइयों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई Photograph: (आईएएनएस)

नागपुरः महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। फड़नवीस ने कहा कि दंगा करने वाले यदि कीमत नहीं चुकाते हैं तो संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने बुलडोजर कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, "जो भी नुकसान हुआ होगा, दंगाइयों से वसूला जाएगा। यदि वे पैसा नहीं चुकाते हैं तो उनकी संपत्ति बेच कर भरपाई की जाएगी। जहां आवश्यकता पड़ेगी, बुलडोजर भी चलाया जाएगा।"

दो गुटों में हुई थी झड़प

गौरतलब है कि बीती 17 मार्च को नागपुर में दो गुटों के बीच झड़प हुई। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग कर रही थी। इस दौरान ऐसी अफवाह फैली कि पवित्र शिलालेखों वाली एक चादर जला दी गई जिसके बाद हिंसा भड़क गई। 

हिंसा के दौरान डिप्टी कमिश्नर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके साथ ही कई वाहन और घर भी क्षतिग्रस्त हुए। हिंसा में घायल हुए एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। 

104 लोगों की हुई गिरफ्तारी

सीएम फड़नवीस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक दंगा करने वाले 104 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि अभी और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। फड़नवीस ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा "पुलिस कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ करेगी जो दंगे में शामिल थे अथवा दंगाईयों की मदद कर रहे थे।"

फड़नवीस ने आगे कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहे थे, ऐसे लोगों को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा। अब तक 68 ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान की गई है और डिलीट की गईं हैं...

सीएम ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़ की खबरें सच नहीं हैं। फड़नवीस ने कहा कि महिला पुलिसकर्मयों पर पत्थर फेंके गए थे लेकिन छेड़छाड़ की खबरें झूठी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना को खुफिया विफलता नहीं कहा जा सकता लेकिन खुफिया जानकारी और बेहतर हो सकती थी। 

फड़नवीस ने कहा कि हिंसा में किसी विदेशी बाहरी तत्व या बांग्लादेश से संबंध की कोई बात सामने नहीं आई है। सीएम फड़नवीस ने यह भी कहा कि हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article