नागपुर के कोराडी स्थित महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का एक हिस्सा शनिवार रात अचानक ढह गया। इस हादसे में 17 मजदूर घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा रात करीब 8 से 8:15 बजे के बीच हुआ।
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस, फायर ब्रिगेड और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। इसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंची। जिला कलेक्टर विपिन इटनकर और डीसीपी निकेतन कदम खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
हादसे की वजह और बचाव कार्य
जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने बताया, “जब स्लैब के लिए आरसीसी (रीइन्फोर्स्ड सीमेंट कंक्रीट) डाली जा रही थी, तभी वह गिर गई। उस समय काम कर रहे करीब 15-16 मजदूर घायल हुए, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार NDRF, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मौके पर मौजूद हैं। मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।”
#WATCH | Nagpur DM Dr. Vipin Itankar says, "When RCC (Reinforced Cement Concrete) for slab was being put in, it collapsed. The labourers who were working suffered minor injuries. They were 15-16 in number. They have been shifted to hospitals. As per protocol, NDRF, Police… https://t.co/LFqnBRYuKcpic.twitter.com/Snrzy0rSy9
— ANI (@ANI) August 9, 2025
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कृपाल मुले ने बताया कि उनकी टीम ने फिजिकल और डॉग स्क्वाड की मदद से तलाशी अभियान चलाया है और अभी तक कोई भी मलबे के नीचे दबा नहीं मिला है, हालांकि अंतिम पुष्टि मलबा हटाने के बाद ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौके पर 4-5 फीट ऊंचा मलबा जमा है, जिसे भारी मशीनों की मदद से हटाया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई को हादसे के प्रत्यक्षदर्शी रत्नादीप रंगारी ने बताया कि अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही उन्होंने खुद नौ लोगों को मलबे से बाहर निकाला था।
#WATCH | Maharashtra | Debris is being removed with the help of machines in Nagpur, where a portion of an under-construction structure collapsed during the construction of a gate of the Koradi temple yesterday
— ANI (@ANI) August 10, 2025
15-16 people who sustained minor injuries were shifted to hospitals… pic.twitter.com/ijyHgZTehk
हादसे की वजह की जाँच जारी
हादसे की असली वजह का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है। नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (NMRDA) के चेयरमैन संजय मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे उपकरणों से उत्पन्न तेज कंपन के कारण स्लैब अचानक गिर गया। घटना की पूरी जाँच के आदेश दिए गए हैं, जिसमें निर्माण सुरक्षा में किसी भी चूक की भी जाँच की जाएगी। इस अभियान की निगरानी जिला कलेक्टर विपिन इतांकर और पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम कर रहे हैं। फिलहाल, इलाके को सील कर दिया गया है।